मोदी सरकार की वजह से फूले पाकिस्तानियों के हाथ-पैर; UN में कहा-हमारे घर में घुसकर मारता है नया भारत
नई दिल्ली : देश में चुनावी माहौल के बीच पिछले कुछ दिनों से एक वाक्यांश बच्चे-बच्चे की जुबान पर है, ‘मजबूर सरकार बनाम मजबूत सरकार’। यह न सिर्फ भारत के विभिन्न स्थानों पर राजनैतिक भाषणों में सुना जा सकता है, बल्कि अब यह विदेश में भी गूंजने लगा है। संयुक्त राष्ट्र (UN) के मंच पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक स्थायी राजदूत ने माना कि नया भारत दुश्मन के घर में घुसकर मारता है। असल में यह वही नया भारत है, जिसका जिक्र बीते दिनों महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब इसे कनाडा और पाकिस्तान में अंजाम दी जा रही टारगेट किलिंग से भी जोड़ा जा रहा है।
ध्यान रहे, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के बीच 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवाद से निपटने के लिए मौजूदा भारत सरकार के दृष्टिकोण में कांग्रेस शासन के दौरान अपनाए गए दृष्टिकोण की तुलना में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है। कांग्रेस शासन के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों के बारे में एक और डोजियर सौंपने की खबरें सुर्खियों में थी। मीडिया में हमारे कुछ मित्र ऐसे किसी भी डोजियर भेजे जाने पर ताली बजाते थे, लेकिन आज भारत डोजियर नहीं भेजता है। आज भारत आतंकवादियों को उनके ही घर में घुसकर मारता है। इसके बाद 2 दिन बाद ही 2 मई कोसंयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अपने भाषण में पाकिस्तान के स्थायी राजदूत मुनीर अकरम ने इस भाषण का जिक्र किया।
इस तरह दिखाई दिया पाकिस्तान का डर
अकरम ने कहा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद, महासचिव और महासभा के अध्यक्ष को पाकिस्तान में टारगेट किलिंग के भारत के अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं है। यह कनाडा, अमेरिका और संभवतः अन्य देशों में भी इसका प्रयास जारी है’।’ वाशिंगटन पोस्ट के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि नया भारत आपके घर में घुसकर आपको मार डालता है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने ऐसा कहा था कि आज, भारत के दुश्मन भी जानते हैं कि यह मोदी है। यह नया भारत है’। इस भाषण के हवाले से पाकिस्तान ने भारत पर असुरक्षा का भाव पैदा करने का आरोप लगाया है।