IndiaKnowledgeLatest NewsPunjabSports

सुपर किड्स जम्बूरी के मंच पर आनंद लिटल चैंप्स प्लेवे स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने किया कमाल का डांस; प्रबंधन और अभिभावक फूले नहीं समा रहे

  • प्रिंसिपल पूजा चोपड़ा ने बताया-दूसरी बार सुपर किड्स जम्बूरी में भाग लेने का मौका मिला आनंद लिटल चैंप्स प्लेवे स्कूल के बच्चों को, जीते कई प्राइज

  • डीसीएम ग्रुप द्वारा 28 जनवरी को दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सुपर किड्स जम्बूरी 2023 में 12 प्लेवे स्कूलों के 400 बच्चों ने लिया था हिस्सा

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर

सरहदी शहर फिरोजपुर में स्थित आनंद लिटल चैंप्स प्लेवे स्कूल के बच्चों ने सुपर किड्स जम्बूरी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अलग-अलग कैटेगरीज में फर्स्ट, सैकंड और थर्ड प्राइज हासिल किए। इन नन्हे उस्तादों ने कमाल के डांस मूव्स दिखाए। अब इस उपलब्धि के बाद न सिर्फ स्कूल का प्रबंधन, बल्कि बच्चों के अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं। बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल पूजा चोपड़ा ने बताया, ‘हम फिरोजपुर के मिडटाउन में पिछले करीब पांच-छह साल से प्लेवे स्कूल चला रहे हैं। इस बार हमारे स्कूल के बच्चों को दूसरी बार सुपर किड्स जम्बूरी में भाग लेने का मौका मिला था। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि डीसीएम ग्रुप के एमडी अनिरुद्ध गुप्ता और स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ. सैलीन की तरफ से इतना मान-सम्मान बख्शा जाता है’।

यह भी पढ़ें
दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में SUPER KIDS JAMBOREE 2023 की स्टेज पर बिखेरे नन्हे-मुन्नों ने जलवे

बता दें कि बीती 28 जनवरी को सरहदी इलाके के सभी प्लेवे स्कूल्स को एक मंच पर इकट्‌ठा करके नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनमें सामाजिक भावना विकसित करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल सुपर किड्स जम्बूरी 2023 का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए फैशन फिस्टा, डांसिंग सुपर स्टार, डांस डिलाइट, यंग पिकासो आर्ट कंपीटिशन, मास्टर शैफ, स्टोरी टैलिंग प्रतियोगिता, मदर गूस रिदम कंपीटिशन हुआ। इन तमाम गतिविधियों में आनंद लिटल चैंप्स प्लेवे स्कूल समेत इलाके के 12 प्लेवे स्कूल्स के 400 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के दौरान अपने स्कूल के बच्चों के प्रतिभाप्रदर्शन से खुश आनंद लिटल चैंप्स प्लेवे स्कूल की प्रिंसिपल पूजा चोपड़ा ने कहा, ‘मैं उन सब अभिभावकों की भी आभारी हूं, जो अपने बच्चों का भविष्यनिर्माण आनंद लिटल चैंप्स प्लेवे स्कूल से करते हैं। मुझे मेरे सास-ससुर ने मेरे लिए गुरुजनों की भूमिका निभाई है। यह सब उनके संस्कारों की परिणाम है कि हमारे स्कूल का स्टाफ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत है’।

Show More

Related Articles

Back to top button