हिंदी खबरें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने विचारी पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तैयारी

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

चंबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागीय अमले की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने खंड चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशैली की मासिक समीक्षा की। साथ ही 3 मार्च 2024 से शुरू हो रहे पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पर भी चर्चा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को इस अभियान की तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने खंड चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आंकलन किया और महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने इन गतिविधियों में प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की, जिसमें प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम और एचएम आईएस की खंड स्तरीय समीक्षा भी की।

उन्होंने हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुुंचाने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा, जिससे हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सके।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जालम सिंह भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रोहित नड्डा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पद्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम लाल, डॉ. सचिन, डाॅ. अनुराधा के अलावा स्वास्थ्य खंडों के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थिति रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button