हिंदी खबरें

श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव पर नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

आज श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव 2024 के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभायात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा धड़ोग से शुरू होकर पूरे नगर में कीर्तन करते हुए वापस गुरुद्वारा प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न रागी जत्थों व मंडलियों द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया गया।

इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे गुरु रविदास जी महाराज के अनुयाइयों द्वारा भजन कीर्तन के साथ नगर की प्रक्रिमा भी गई।इसके अलावा 24 फरवरी को जन्मोत्सव के दिन प्रातः आसां दी वार, निशान साहिब रस्म, गुरवाणी कीर्तन, भोग, अरदास व श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान, अविनाश, उप प्रधान सुदेश चंद्रा, महासचिव वीरेंद्र भट्ट, सयुंक्त सचिव अविनाश चन्द्र, ऋषि केश, शिवचरण चंद्रा, गोवेर्धन, सचिन, अभिषेक व मोहल्ला निवासी व गुरु की संगत मौजूद रही। अब 26 फ़रवरी सोमवार को रात्रि कीर्तन दरबार में भाई जगजीत सिंह व रागी जत्था, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले गुरु की बाणी से संगत को निहाल करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button