EntertainmentIndiaKnowledgeLatest NewsPunjabScience And TechnologyWorld

सहारे का दूसरा नाम Sonu Sood; दुबई एयरपोर्ट पर ऐसे बचाई अधेड़ की जान, हर कोई कह रहा Thanks

मोगा. रूपहले पर्दे का खलनायक असल जिंदगी में बहुत बड़ा नायक है। नाम है सोनू सूद। सहारे का दूसरा नाम है सोनू सूद। जी हां, इस बात को हर कोई जानता है कि कोरोना वायरस के पहले संक्रमण काल में जरूरतमंदों की कितनी मदद की थी। इसके बाद से वह एक सुपरहीरो के रूप में ही तो जाने जाते हैं। अब सोनू सूद ने विदेश की धरती पर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बाद उनकी सुपरहीरो वाली छवि और भी निखर गई। घटना दुबई एयरपोर्ट की है, जहां बिना कोई देरी किए सोनू सूद ने कार्डिेयक अरैस्ट में पड़े एक व्यक्ति की जान बचाई है।

दरअसल, दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार खड़े रहने वाले मूल रूप से पंजाब के मोगा के निवासी फिल्म अभिनेता सोनू सूद हाल ही में दुबई से लौटे हैं। बीते दिन बात उस वकी है, जब वह इमिग्रेशन काउंटर पर अपनी बारी के इंतजार में थे। वहां अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति अचानक होश खो बैठा। इसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए सोनू सूद ने बिना किसी मैडिकल असिस्टैंस का इंतजार किए उस शख्स के सिर को पकड़ा और उसे सहारा देते हुए  कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया। कुछ ही देर में उस शख्स को होश आ गया। इस घटना के बाद न सिर्फ जिंदगी से विदाई लेत-लेते लौटे व्यक्ति ने, बल्कि आम जनता के साथ-साथ इमिग्रेशन अधिकारियों ने भी एक्टर की सराहना की है। अब हर कोई एक ही बात है कह रहा है कि सहारे का दूसरा नाम ही सोनू सूद है।

दूसरी ओर वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आगामी अपने होम प्रॉडक्शन एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ में दिखाई देंगे। वैभव मिश्रा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो इसी साल के मध्य में रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button