Latest News

1 घंटा पहले Duty पर पहुंचे Supreme Court के जज Justice UU ललित, बोले-जब बच्चे 7 बजे स्कूल आ सकते हैं तो क्या हम 9 बजे कोर्ट नहीं पहुंच सकते

नई दिल्ली. यह काम के प्रति समर्पण ही कहा जाएगा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस यूयू (Justice UU) ललित की बैंच सुबह एक घंटा पहले ही लग गई। इतना ही नहीं, जज साहब इससे भी आधा घंटा पहले ड्यूटी पर पहुंच गए। इस दौरान एक सवाल पर जस्टिस ललित ने बड़े ही सवालिया लहजे में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल आ सकते हैं तो क्या हम 9 बजे कोर्ट नहीं पहुंच सकते। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट की टाइमिंग में भी कुछ बदलाव करने की राय दी है।

दरअसल, मौजूदा स्थिति में सुप्रीम कोर्ट की बैंच साढ़े 10 बजे असैंबल होकर शाम 4 बजे तक सुनवाई करती हैं। बीच में दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक (Lunch Break) रहता है। शुक्रवार को यह प्रैक्टिस एकदम बदली-बदली सी नजर आई, जब जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और सुधांशु धूलिया की बैंच ने साढ़े 10 बजे की बजाय एक घंटा पहले यानि साढ़े 9 बजे कार्यवाही शुरू कर दी। खास बात यह भी है कि यह सब ऐसे ही संभव नहीं हुआ है। इसके लिए जस्टिस यूयू ललित अपने निर्धारित समय से एक घंटा पहले यानि पूरे 9 बजे कोर्ट पहुंच गए थे। आज एक मामले की सुनवाई में कोर्ट में पेश हुए सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी के मुताबिक जब जज साहब से कार्यवाही सामान्य दिनों की अपेक्षा जल्दी शुरू कर दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कह डाला, ‘‘मेरा हमेशा से यह मत रहा है कि कोर्ट की कार्यवाही जल्दी शुरू होनी चाहिए। आदर्श रूप से तो हमें सुबह 9 बजे शुरू कर देना चाहिए। जब बच्चे सुबह सात बच्चे स्कूल जाते हैं तो हम जज और वकील 9 बजे काम शुरू क्यों नहीं कर सकते?’

उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की बैंच 9 बजे शुरू होनी चाहिए और साढ़े 11 बजे आधे घंटे का ब्रेक हो। इसके बाद 12 बजे शुरू करके 2 बजे तक सुनवाई होनी चाहिए। इससे शाम को ताजा मामलों और ऐसे मामलों के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा, जिनके लिए लंबी सुनवाई की जरूरत होती है।

देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने तय वक्त से पहले कार्यवाही शुरू करने के लिए बैंच की तारीफ की है और कहा है, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि यही वक्त कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने के लिए ज्यादा उचित है’।

उधर, यह बात भी उल्लेखनीय है कि जस्टिस ललित इसी साल अगस्त में चीफ जस्टिस बनने वाले हैं। फिलहाल इस जिम्मेदारी पर विराजमान जस्टिस एनवी रमना रिटायर होने वाले हैं। इसके बाद 27 अगस्त से 8 नवंबर तक जस्टिस ललित ही चीफ जस्टिस रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button