IndiaViral

VIDEO: सिर्फ 12 KM के सफर में ही थक गए पुलिस वाले; हथकड़ी में जकड़ा युवक Bike पर बिठाकर ले गया कोर्ट

शामली. अक्सर पुलिस वालों को फर्ज से गद्दारी करते देखा जा सकता है। इसी तरह का एक मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के शामली से सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस वालों के हाथ-पैर टूट गए और फिर हथकड़ी में जकड़ा युवक उन्हें मोटरसाइकल पर बिठाकर कोर्ट लेकर जाता है। यह वीडियो सामने आने के बाद डैमेज कण्ट्रोल आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दे डाला।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हाईवे के किनारे पेड़ों की छांव में दो पुलिस वाले और एक युवक आराम फरमा रहे हैं। यहां से उठकर युवक मोटरसाइकल स्टार्ट करता है और फिए एक-एक करके दोनों पुलिस वाले उसके पीछे बैठकर आगे गंतव्य की तरफ बढ़ जाते हैं। खास बात तो यह है कि इस युवक के हाथों में जंजीर भी बंधी हुई हैं, जिससे इसके अपराधी होने की पुष्टि हो रही है। शब्द चक्र न्यूज ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह घटनाक्रम शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली में घटा है।

पता चला है कि शामली से दो पुलिस वाले एक आरोपी को कैराना कोर्ट कोर्ट लेकर जा रहे थे। रास्ते में पुलिसकर्मियों ने पहले आरोपी को आराम करने के लिए एक बाग में पेड़ की छाया मुहैया कराई और उसके साथ बैठकर गप्पें लड़ाई। फिर मोटरसाइकल की चाबी भ्री उसे थमा दी। दोनों पुलिस वाले पीछे बैठे थे और कोर्ट ले जाया जा रहा आपराधिक मामले का आरोपी युवक जंजीरों में जकड़े हाथों से मोटरसाइकल चला रहा था। यह वीडियो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जांच सीओ को सौंपी। चंद घंटे बाद ही सीओ ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी और फिर इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। उधर, यह बात भी उल्लेखनीय है कि शामली से कैराना कोर्ट की दूरी सिर्फ 12 किलोमीटर है और इतनी छोटी सी दूरी में पुलिस वालों का इस तरह थक जाना थक जाना नहीं, बल्कि घोर लापरवाही का नतीजा है।

Show More

Related Articles

Back to top button