लुधियाना. लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के सरकारी आवास पर शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालात में गोली चलने से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान की मौत हो गई। उस वक्त बिट्टू घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। तमंचे से चली गोली गर्दन में लगी और सिर से पार हो गई। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके के रहने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के संदीप नामक जवान की ड्यूटी लुधियाना के रोज गार्डन के पास कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के सरकारी आवास पर पर थी। शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालात में अचानक गोली चल गई। गोलियों की आवाज सुनकर जब अन्य सुरक्षाकर्मी कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने संदीप को खून से लथपथ मृत पाया। इसके बाद कर्मचारियों ने सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीआईएसएफ के साथ-साथ पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि संदीप कुमार अपने कमरे में बैठे थे तभी उनकी पिस्तौल से गोली चल गई जो उनकी गर्दन के पास लगी। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर घर के अंदर और बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत संदीप के कमरे में पहुंचे। संदीप की मौत की सूचना उच्च अधिकारियों और लुधियाना पुलिस कमिश्नर को दी गई।
जब सांसद बिट्टू को अपने सुरक्षाकर्मी की मौत की खबर मिली तो वह तुरंत उनके घर पहुंचे और मौके पर जाकर सारी जानकारी जुटाई. सीआईएसएफ अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस सेल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है कि गोली कैसे चली।