हरियाणा में एक साथ 2 ट्रेनों में बम की सूचना से मचा हड़कंप; एक को गोहाना तो दूसरी को जींद के पिल्लूखेड़ा में खाली करवाकर घंटों चली तलाशी
पानीपत. हरियाणा में शुक्रवार दोपहर बाद एक साथ दो यात्री गाड़ियों में बम की सूचना मिलने के बाद राज्य के दो जिलों की पुलिस, भारतीय रेलवे और दूसरे विभागों के साथ आम लोगों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में एक ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन पर तो दूसरी को जींद जिले के पिल्लूखेड़ा स्टेशन पर रुकवाकर खाली कराया और फिर घंटों तलाशी अभियान जारी रहा। गनीमत रही कि इन दोनों ही ट्रेनों में ऐसी कोई चीज नहीं मिली। इसके बाद एक को डेढ़ घंटे बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि दूसरी को 3 घंटे देरी से चलाया गया।
बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हैड क्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन करके जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक जा रही पैसेंजर ट्रेन 04008 में बम की सूचना दी। इसके बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने कर्मियों ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया। रेलवे हरियाणा पुलिस ने भी चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस ने ट्रेन की चार बार तलाशी ली। इसके बाद रोहतक से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने भी ट्रेन को अच्छे से खंगाला। दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर गोहाना पहुंची ट्रेन की तलाशी साढ़े 4 बजे पूरी हुई। इसके बाद 4 बजकर 35 मिनट पर इसे रोहतक के लिए रवाना किया जा सका।
उधर, इसी बीच रोहतक से पानीपत के रास्ते जींद जा रही पैसेंजर ट्रेन 04971 में भी बम की सूचना मिली। इस ट्रेन को जींद जिले के पिल्लूखेड़ा में रोककर डॉग स्क्वायड से चैकिंग अभियान चलाया गया। काफी देर तक सर्च अभियान के बाद बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रही। राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ट्रेन की जांच पूरी कर ली तो इसके बाद इसे जींद के लिए भेजा गया। इस बारे में राजकीय रेलवे थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जिस समय कंट्रोल रूम से सूचना मिली, तब ट्रेन सफीदों रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। जिस पर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाई और गहनता से तलाशी ली गई। जांच में ट्रेन में कोई बम नहीं मिला है।