पानीपत. पानीपत में शुक्रवार आधी रात में एक दंपति नहर में कूद गया। बताया जा रहा है कि सिर्फ दो साल पहले प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाले इस युवक और युवती दोनों को एक-दूसरे पर शक था। इसी के चलते दोनों ने पहले घर में झगड़ा किया और फिर एक ही मोटरसाइकल पर सवार होकर दोनों मरने के लिए नहर पर पहुंच गए। नहर में कूद भी गए। युवक को लोगों ने बचा लिया, लेकिन इसकी बीवी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोर लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। अब सोचने वाली बात है कि अगर किसी बात को लेकर कोई शक था तो आत्महत्या जैसा कदम उठाने की क्या जरूरत थी, शक को ही मार देते। शब्द चक्र न्यूज की अस्पताल में उपचाराधीन इस शख्स से अपील है कि अब भी वक्त है। सुधर जाए, नहीं तो आने वाले वक्त में यह किसी और की जिंदगी बर्बाद करेगा। साथ ही दूसरे लोगों को भी ऐसी घटनाओं से सबक लेना चाहिए। जिंदगी बड़ी अनमोल है।
घटना पानीपत की कश्यप कॉलोनी की है। यहां से गुजरती दिल्ली पैरेलल नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराए गए इस युवक की पहचान नागपाल कॉलोनी के 23 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। पता चला है कि मोहित और इसकी पत्नी सचिना दोनों को एक-दूसरे पर किसी बात को लेकर शक था, जिसके चलते ये आए दिन झगड़े का बहाना ढूंढते थे। करीब 10-15 दिन पहले भी ऐसे ही एक झगड़े के बाद सचिना ने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की थी। जैसे-तैसे जान बची तो अब शुक्रवार को फिर से दोनों में माथा फोड़ने तक की नौबत आ गई।
इसके बाद रात करीब सवा 12 बजे दोनों मोटरसाइकल पर सवार होकर कश्यप कॉलोनी के पास दिल्ली पैरेलल नहर पर पहुंचे और फिर इसमें कूद गए। स्थानीय लोगों ने नहर में कूदकर किसी तरह मोहित को तो जिंदा निकाल लिया, लेकिन इसकी पत्नी सचिना तेज बहाव में बह गई। लोगों ने तुरंत पुलिस के इमरजैंसी हैल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।
मोहित को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही पुराना औद्योगिक थाना और तहसील कैंप थाना की पुलिस नहर में बही सचिना की तलाश में जुटी हुई है। सरकारी गोताखोर के साथ-साथ निजी गोताखोर की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका था।