Big BreakingUttar PradeshViral

योगी के राज में महापाप : लड़कियां सप्लाई करने वालों ने सड़कों पर लगाए पोस्टर; …तो अब क्या कर रही है पुलिस?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राजधानी नगर लखनऊ से हैरान करने वाला वाकया सामने आया है।यह बेहद शर्मनाक भी है। यहां लड़कियां सप्लाई करने वालों ने सड़कों पर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है। पोस्टर में दावा किया है कि राजधानी में इनसे सस्ती सस्ती एस्कॉर्ट सर्विस कहीं भी नहीं। इस पोस्टर के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, 9 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। 5 सैकंड के इस वीडियो में एक पोस्टर दिखाई दे रहा है। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है, ‘हमसे सस्ता कहीं नहीं’। नीचे बड़े अक्षरों में लाल एस्कॉर्ट सर्विस लिखा है। आगे लिखा है कि रातें रंगीन करें। इंडियन- 449 रुपए में और रशियन 3000 रुपए में। पोस्टर में दो महिलाओं की तस्वीर भी लगी हैं और सबसे नीचे नंबर भी दिया गया है।

वीडियो के बैकग्राउंड में पॉप्युलर ‘हे हरी राम, हे जगरन्नाथम, प्रेमानंदी… ये क्या हुआ’ बज रहा है। इतना ही नहीं, इस पोस्ट में लखनऊ को अदब और तहज़ीब वाला शहर बताते हुए कहा गया है, ‘इस पोस्टर को देखकर लगता है कि अब लखनऊ शहर, देश के दिल्ली, मुंबई, गोवा और नोएडा को जल्द ही पीछे छोड़ देगा’।

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

दूसरी ओर इस मामले में पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक यूजर ने इस सोशल मीडिया पोस्ट को यूपी पुलिस और योगी सरकार को टैग करते हुए एक्शन लेने की अपील की तो यूपी पुलिस ने रिप्लाई किया है। यूपी पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट की तरफ से इस पोस्ट को लखनऊ पुलिस को टैग किया गया है और लिखा गया है कि कृपया जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। हालांकि ये पोस्टर लखनऊ में कहां-कहां लगे हैं, इस बात की कोई सटीक जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button