Be Alert: बच्चों को ना लगने दें मोबाइल की लत, भुगतना पड़ सकता है ऐसा अंजाम
गौतम बुद्ध नगर. राजधानी दिल्ली से सटे न्यू ओखला के इंडस्टियल एरिया में 13 साल के एक किशोर की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक खतरनाक स्टंट करने के चक्कर में घटी है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन और उस पर सोशल मीडिया का आदी हो चुका किशोर इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए एक वीडियो बना रहा था। उसी दौरान वह मौत के पहलू में समा गया। Shabda Chakra News आजजन से अपील करता है कि बच्चों को जितना हो सके, मोबाइल फोन से दूर ही रखें।
Video Player
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से फर्रुखाबाद का निवासी बृजेश सात साल पहले NOIDA आया था। वह एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी में काम करता है। उसकी 5 संतानों (4 लड़कियां और एक लड़का) में से एक 13 साल के लड़के सुजीत की बीते दिनों मौत हो गई। बताया जाता है कि सुजीत सुपरमैन की तरह उड़ने की कोशिश कर रहा था। उसने अपनी गर्दन में दुपट्टा बांधकर ऊपर छत पर लगे कुंडे से अटका दिया। इसके बाद स्लैब पर प्लास्टिक के डिब्बे के ऊपर खड़ा होकर स्टंट करने लगा। इसी दौरान गले में दुपट्टा कस जाने के कारण वह बेहोश हो गया। बहनों ने शोर मचाया तो घर के बाकी लोग भी वहां पहुंचे। परिजनों ने बेहोश सुजीत को फौरन एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो बड़ा ही हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।
इस बारे में कोतवाली प्रभारी शरदकांत बताते हैं कि NOIDA सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के पृथला गांव में किराये पर रह रहे बृजेश का 13 साल का लड़का सुजीत 14 मई को कमरे के अंदर अपनी चार बहनों के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। इसके लिए उसने बहन के दुपट्टे को कमरे की छत में लगे कुंडे में बांध दिया और फिर जैसे ही कूदने का ड्रामा करने लगा, दुपट्टा गले में कस गया। पुलिस को इस घटना का 51 सेकंड का वीडियो भी मिला है। इसमें सारी घटना रिकॉर्ड है।