Death On Birthday: घर से निकला किशोर नहीं पहुंचा स्कूल, चोरी पकड़े जाने पर बैग उतारने चढ़ा तो 11 KV की चपेट में आया
करनाल. हरियाणा के करनाल में नौवीं कक्षा के एक विद्यार्थी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस वक्त की है, जब वह स्कूल से बंक मारकर पास ही स्थित एक स्टेडियम में छिप गया था और फिर चोरी पकड़े जाने पर अपना फैंका हुआ स्कूल बैग उतार रहा था। इस दौरान वह ऊपर से गुजरती हाई टैंशन तारों की चपेट में आ गया। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में खास बात यह भी है आज इस लड़के का जन्मदिन था और यही मौत का भी दिन बन गया।
घटना जिले के गांव कुटेल की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव 14 साल का आर्यन नामक लड़का गांव के ही गवर्नमैंट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को सुबह वह तैयार होकर स्कूल की वर्दी में बैग उठाकर स्कूल के लिए निकला था। बाद में क्लास में गैरहाजिर पाए जाने पर स्कूल प्रशासन की तरफ से उसके घर व्हाट्सऐप्प (Whatsapp) मैसेज भेजा गया तो उसकी मां उसे ढूंढने के लिए निकली। थोड़ी देर बाद आर्यन स्कूल के पास ही स्थित स्टेडियम में छिपा हुआ पाया गया। पूछने पर उसने बताया कि उसने स्कूल बैग को टॉयलेट की छत पर फैंक रखा है। इसके बाद मां के कहने पर जब वह टॉयलेट की छत पर चढ़ा तो वहां ऊपर से गुजर रही हाई टैंशन तार की चपेट में आ गया और देखते ही देखते जान निकल गई।
पता चलने के बाद ग्रामीण और स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंच गया। पुलिस को सूचना मिली तो मधुबन पुलिस मौके पर जा पहुंची और बिजली बंद करवाकर छात्र के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने आर्यन के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया है, वहीं ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली वितरण निगम को ही जिम्मेदार ठकराना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वक्त रहते अगर तारों को टाइट कर दिया गया होता तो आर्यन की जान बच सकती थी। 11 हजार वोल्ट की दो तार ठीक हैं, जबकि एक ढीली होकर छत पर पहुंच चुकी थी। उधर इस बारे में मधुबन के थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि छात्र आर्यन की करंट लगने से मौत हो गई है। छात्र स्कूल से गैरहाजिर था। वह बैग उतारने के लिए छत पर चढ़ा था। बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।