Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsSports

इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नाम चमकाने वाले होनहार संतोष कुमार और उदय कुमार सम्मानित

अंब के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में हुए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के 25 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

चंबा के राजकीय महाविद्यालय (GC Chamba) में बुधवार को दो होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बीते दिनों इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में वेट लिफ्टिंग में अपने भार वर्ग में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रजत और कांस्य पदक कॉलेज के नाम किए हैं। प्राचार्य डॉ. शिव दयाल ने विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शाबाशी दी है।

ध्यान रहे, बीते दिनों ऊना जिले अंब में स्थित गवर्नमैंट कॉलेज में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की इंटर कॉलेज भारोतोलन प्रतियोगिता (Weight Lifting Championship) का आयोजन किया गया था। इसमें गवर्नमैंट कॉलेज चंबा समेत प्रदेश के 25 कॉलेजों के प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान गवर्नमैंट कॉलेज चंबा के संतोष कुमार ने 73 भार वर्ग में 182 किलो भार उठाकर रजत पदक जीता है, वहीं उदय कुमार ने 81 किलो भार वर्ग में 145 किलो भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता से लौटने के बाद बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिव दयाल ने दोनों विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया है। डॉ. शिव दयाल ने विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफैसर परविंदर कुमार और टीम प्रबंधक डॉ. संतोष, प्रोफैसर अविनाश, शारीरिक शिक्षा अध्यापक अनिल कुमार और अन्य भी मौजूद रहे।

यह जानकारी सांझा करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफैसर परविंदर कुमार और टीम प्रबंधक डॉ. संतोष ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी वर्षभर खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करते हैं और यह इसी तैयारी का नतीजा है कि महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय भारोतोलन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय चम्बा के खिलाड़ियों ने अपना बेहरीन देते हुए रजत और कांस्य पदक जीते हैं। इन्होंने न सिर्फ अपना और अपने माता-पिता का, बल्कि कॉलेज और इलाके का नाम भी रौशन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button