World

समुद्र किनारे मस्ती करना पड़ा भारी, बेटा-बेटी को बचाने के लिए लहरों में कूदा पिता; कोई नहीं बचा

मुंबई. थोड़ा उत्साह किस तरह लापरवाही बनकर जिंदगी पर भारी पड़ जाता है, इसका एक जीता-जागता उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिलता है। वीडियो ओमान के मुघसाइल का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोग समुद्र के किनारे लगाई गई सेफ्टी फेंस को लांघकर लहरों के साथ फोटो (Selfie) खींच रहे थे, अचानक एक खतरनाक लहर जमीन के ऊपर आई और सभी को बहाकर अपने साथ वापस लौट गई। इन्हीं लोगों में महाराष्ट्र के एक इंजीनियर और उसकी दो संतानें भी हैं। बड़ी दर्दनाक बात यह है कि बेटा-बेटी को बचाने के लिए पिता ने समुद्र में छलांग लगाई, मगर अफसोस! खुद भी नहीं बचा। कितना खतरनाक था वह मंजर, देखें इस वीडियो में…

विदेश में मस्ती करते वक्त जान गंवा बैठे इन लोगों की पहचान महाराष्ट्र के सांगली निवासी शशिकांत म्हमाने, उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल के बेटा श्रेयस के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई में की एक प्राइवेट कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर कार्यरत जथ तहसील के रहने वाले शशिकांत म्हमाने रविवार को अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ ईद की छुट्टी मनाने ओमान गए थे। वहां वह परिवार के साथ सलाल्हा इलाके में मुघसाइल बीच पर समुद्र की लहरों को एन्जॉय कर रहे थे। इसी दौरान समुद्र की लहरों में समा गए। पता चला है कि इंजीनियर शशिकांत ने बेटे-बेटी को बचाने के लिए लहरों में छलांग लगाई थी। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

समुद्र किनारे मस्ती करना पड़ा भारी, बेटा-बेटी को बचाने के लिए लहरों में कूदा पिता; कोई नहीं बचा

हालांकि रॉयल ओमान पुलिस के अनुसार इस घटना में कुल 8 लोग समुद्र की लहरों में बहे थे, लेकिन तीन को कुछ देर बाद ही बचा लिया गया। फिलहाल समुद्र में डूबे बाकी लोगों का तलाश जारी है। दूसरी ओर ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस ऑथोरिटी ने बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। यही बेवकूफी मौत की वजह बन गई। भई सोचने वाली बात है, जब तोड़ने ही हैं तो आखिर सेफ्टी रूल फिर बनाए ही किएलिए जाते हैं। शब्द चक्र न्यूज टूरिस्ट्स से अपील करता है कि आप ऐसी गलती कतई ना करें। जान है तो जहान है…।

Show More

Related Articles

Back to top button