भरत चक्र

फिरोजपुर छावनी के Bribe Case में छिड़ी Video War; सस्पैंडिड इंस्पैक्टर नवीन कुमार ने शिकायतकर्ता को गैंगस्टर कहा तो शिकायतकर्ता ने SSP की कार्रवाई की मांग

  • मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ललित कुमार पासी ने विजिलैंस ब्यूरो से की थी शिकायत

  • 2 मार्च को रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलैंस ने किया था SHO Cantt. नवीन कुमार को गिरफ्तार

फिरोजपुर. पंजाब के सरहदी क्षेत्र फिरोजपुर छावनी से रिश्वत मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब डेढ़ महीने बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूमने लग गया। इस वीडियो में मारपीट के केस में कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपी फिरोजपुर छावनी थाने के इंस्पैक्टर नवीन कुमार ने आरोप लगाया कि विजिलैंस को शिकायत करके उन्हें फंसाने वाला गैंगस्टर है। उसने साजिश के तहत उन्हें फंसाया है। इस बयान के बाद नवीन कुमार की शिकायत करने वाले शख्स ललित कुमार पासी ने भी मीडिया के जरिये हवालात में होने के बादवजूद वीडियो बनाने को लेकर सवाल उठाते SSP से बनती कार्रवाई की मांग की है। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि दोनों में कौन सच्चा है-कौन झूठा दोनों पक्ष सुनने के लिए देखें VIDEO

बता दें कि 2 मार्च की शाम को फिरोजपुर छावनी थाने के इंस्पैक्टर नवीन कुमार को विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विजीलैंस ब्यूरो ने यह कार्रवाई इलाके के ललित कुमार पासी की शिकायत पर की थी। ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक ललित कुमार पासी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका किसी के साथ मारपीट तक का विवाद हो गया था। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन फिरोजपुर छावनी थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज केस में उसकी (ललित कुमार की) मदद करने के बदले थाना प्रभारी नवीन कुमार ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसके बाद ललित कुमार विजीलैंस ब्यूरो के पास अर्जी लगाई। इसके बाद विजिलैंस ब्यूरो की फ़िरोज़पुर यूनिट की टीम ने जाल बिछाकर SHO नवीन कुमार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उसके गनमैन के द्वारा ली गई 15 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

इस वीडियो के बाद फिर गर्म हुआ मामला

अब इस मामले में रिश्वत मांगने के आरोपी इंस्पैक्टर नवीन कुमार का एक वीडियो सामने आया है। हाल ही में सामने आए वीडियो में नवीन कुमार ने ललित कुमार के सभी आरोपों को खारिज किया है, वहीं कहा है कि ललित खुद एक गैंगस्टर है। इसके उलट इंस्पैक्टर को हवालात पहुंचाने वाले शिकायतकर्ता ललित कुमार पासी ने प्रैस कल् में मीडिया के साथ रू-ब-रू होकर सस्पैंडिड इंस्पैक्टर नवीन कुमार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। जांच की मांग करते हुए ललित कुमार ने फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से अपील की है कि नवीन कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हवालात में होने के बावजूद कोई पुलिस अधिकारी वीडियो कैसे बना सकता है।

दूसरी ओर इस मामले में एक और दिलचस्प पहलू यह भी है कि अभी तक किसी के पास रिश्वत की रकम की रिकवरी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। अभी तक सिर्फ शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष की वीडियो के जरिये ब्लेमगेम खेल रहे हैं। कौन सच्चा है कौन झूठा, यह तो वक्त ही बताएगा। बहरहाल, जांच जारी होने की बात कही जा रही हैं। हालांकि विजिलैंस ब्यूराे और खुद शिकायतकर्ता ललित कुमार पासी की मानें तो ललित ने रिश्वत की मांग वाली बातचीत को रिकॉर्ड भी किया था। विजिलैंस ब्यूरो को रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş