Himachal PradeshIndiaKnowledge

ह्यूमैन राइट्स डे पर भाषण प्रतियोगिता में सीमा कुमारी ने मारी बाजी, उमेश कुमार ने पाया दूसरा स्थान

चंबा के राजकीय महाविद्यालय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ ने कराया प्रतियोगिता का आयोजन

चंबा (राजेंद्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज की सीमा कुमारी प्रथम, उमेश कुमार दूसरे और वर्षा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ. शिवदयाल शर्मा ने पुरस्कृत किया।

शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रांगण में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की तरफ से किया गया था। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब रुचि दिखाई। इस बारे में आयोजन समिति की सदस्य डॉ. पूनम सभ्रवाल ने बताया कि इसमें प्रोफैसर सुमित, प्रोफैसर निशा और प्रोफैसर वीरेंद्र आयोजन समिति में रहे। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफैसर शिवानी और प्रोफैसर निशा रहे। इस भाषण प्रतियोगिता में सीमा कुमारी प्रथम, उमेश कुमार दूसरे और वर्षा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डॉ. शिवदयाल शर्मा ने पुरस्कृत किया।

Show More

Related Articles

Back to top button