HaryanaIndiaKnowledgeLatest News

Bike को Roadways Bus समझने की गलती पड़ी भारी; पलक झपकते ही गई पति-पत्नी और 3 बच्चों की जान, गनीमत-एक बेटी सुरक्षित

  • मंगलवार दोपहर जीेंद-पानीपत हाईवे पर जींद जिले के गांव निर्जन के पास घटी दिल दहला देने वाली घटना, कैंटर से टकराई मोटरसाइकल
  • बाइक पर सवार हिसार जिले के गांव खरकड़ा के राकेश, उसकी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की गई जान, ससुर की शोकसभा से लौट रहा था राकेश

जींद. हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार दोपहर एक बहुत बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है। इसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इस दुर्घटना के पीछे किसकी गलती जिम्मेदार रही, लेकिन पहली नजर में मारे गए परिवार की ही गलती जान पड़ रही है। कारण, वो सभी ही नहीं, बल्कि एक और भी यानि कुल 6 लोग एक ही मोटरसाइकल पर सवार थे। फिलहाल सभी की लाशों को जींद के सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में भिजवा दिया गया है। पुलिस अपने काम में जुटी हुई है। दूसरी ओर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि परिवार का मुखिया चाहता तो वह, उसकी पत्नी और 3 बच्चे कोई भी इतनी दुर्दांत मौत नहीं मरता। अगर इस घटना पर गौर करें तो भले ही मौत जैसी आपातकालीन स्थिति में यह परिवार इस तरह सफर कर रहा था, लेकिन एक मोटरसाइकल को रोडवेज बस समझने की गलती कर बैठा और यही इस हादसे का मुख्य कारण बना। शब्द चक्र न्यूज की अपील आम जन को ऐसी घटनाओं से हमें सीख लेनी चाहिए।

दिल दहला देने वाला यह सड़क हादसा जींद जिले के गांव निर्जन के पास पानीपत रोड पर हुआ है। जानकारी मिली है कि हिसार जिले के गांव खरकड़ा निवासी राकेश के ससुर का निधन हो गया था। वह परिवार के साथ मोटरसाइकल पर सवार होकर पानीपत जिले के गांव रसलापुर स्थित अपने ससुराल में शोक ससुर की अंत्येष्टि में गया हुआ था। मंगलवार दोपहर जब राकेश, उसकी पत्नी कविता, 12 साल की बेटी किरण, 7 साल की बेटी सीरत, 5 साल का बेटा काला और 3 साल का बेटा अरमान एक ही मोटरसाइकल पर सवार हो खरकड़ा लौट रहे थे तो यहां हादसे का शिकार हो गए।

बताया जा रहा है कि अचानक अनियंत्रित होकर इनकी मोटरसाइकल एक कैंटर से टकरा गई। इसके बाद राकेश, कविता, अरमान, काला और किरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीरत की हालत ठीक बताई जा रही है। इस दुर्दांत घटना के बाद कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। दूसरी ओर आसपास के लोगों ने एम्बुलैंस और पुलिस को सूचना दी। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने राकेश और उसके परिवार के सभी मृतकों की लाशों को जींद सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया है। इस बारे में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवार को दे दी है। फिलहाल अज्ञात कैंटर चालक की भी तलाश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button