Delhi NCRIndiaKnowledgeLatest NewsSportsUttar PradeshViral

बेवफा जिंदगी ने सौतन मौत के साथ Long Drive पर भेजा Businessman को; बदनाम दिल हो गया…

ओखला. Noida Man Sudden Heart Attack And Dead: आजकल पता नहीं चलता, कब जिंदगी बेवफा हो जाए और इकतरफा प्यार में पागल मौत कब अपना बना डाले। गजब की बात तो यह भी है कि बाद में बदनाम दिल को होना पड़ता है। पिछले कुछ महीनों से देश-दुनिया में इस तरह के मामले बहुतायत में सामने आ रहे हैं, वहीं अब फिर एक बिजनैसमैन को महबूबा जिंदगी ने सौतन मौत के साथ लॉन्ग ड्राइव पर भेज दिया। हालांकि जीना-मरना हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन फिर भी ऐहतियात जरूरी है। जिंदगी को इतना प्यार करो कि वह आपको छोड़ने का नाम ही न ले। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो खिलाड़ी हो या कोई आम आदमी, हर किसी को सीने में दर्द, थकावट, चलने में भी तुरंत हांफ जाना आदि जैसे लक्षण मिलने पर जल्द शरीर की जांच करा लेनी चाहिए। अगर इस तरह के लक्षण हैं तो दिल पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहिए। बाद उसे दोष देने से पहले काबू में रहना अच्छा है। अब आइए जरा इस ताजा मामले को थोड़ा विस्तार से समझते हैं…

मामला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आते उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर का है, जिसे हम NOIDA के नाम से जानते हैं। यहां 50 वर्षीय बिजनैसमैन महेंद्र शर्मा स्टेडियम में लगभग रोज ही बैडमिंटन खेलने आते थे। शनिवार को भी वह बैडमिंटन खेलने आए हुए थे। उन्होंने बैडमिंटन खेला भी, लेकिन इसी दौरान अचानक से वह थककर और सुस्त होकर बैठ गए। कुछ देर तो महेंद्र शर्मा बैठे रहे। फिर बेसुध होकर गिर पड़े। जिस वक्त महेंद्र शर्मा के साथ यह घटना घटी, उस वक्त मौके पर एक डॉक्टर भी मौजूद थे। उन्होंने शर्मा को सीपीआर दिलवाया और अस्पताल एम्बुलैंस को फोन किया। बाद में जब महेंद्र शर्मा को अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी एक घंटे से ज्यादा का इलाज दिया गया। उन्हें बचाने के हर मुमकिन कोशिश की गई, मगर महेंद्र शर्मा को बचाया नहीं जा सका।

हाल ही में हर्ट स्पैशलिस्ट की हर्ट अटैक से जान गई

ध्यान रहे कि इससे पहले बीते कुछ महीनों में हर्ट अटैक के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि लोगों की हंसते-खेलते मौत हो जा रही है। वो बिलकुल ठीक होते हैं और अचानक चंद लम्हों में उनकी मौत भी हो जा रही है। कभी किसी प्रोग्राम में भगवान शिव या बजरंग बली बने कलाकार तो कभी कोई और ऐसे मामलों के जो वीडियोज सामने आए हैं। हाल ही में एक हर्ट स्पैशलिस्ट की हर्ट अटैक से जान चली गई थी। 41 साल के हर्ट स्पैशलिस्ट डॉक्टर गौरव गांधी को हर्ट अटैक आया था और वह बच नहीं सके। उन्होंने 16 हजार से अधिक लोगों की दिल की बीमारी का इलाज किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button