KnowledgeViral

मोहर्रम पर मौलाना का शर्मनाक Video Viral; छात्रा को कभी तख्त पर तो कभी गोद में लेकर कर रहा था गंदी हरकत

  • बिहार के सिवान जिले में स्थित आंदर बाजार का है वायरल हो रहा वीडियो, पुलिस ने संज्ञान ले स्थानीय थाने में किया मौलवी के खिलाफ केस दर्ज

पटना. बिहार के सिवान से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक मदरसे में मौलाना एक नाबालिग छात्रा के साथ गंदी हरकत करते पकड़ा गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और भी ज्यादा शर्मनाक बात तो यह भी है कि यह वीडियो मुसलमानों के खास पर्व मोहर्रम पर सामने आया है, जिसको लेकर हर तरफ आलोचना का दौर जारी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें से देखा जा सकता है कि कैसे एक मौलाना एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। हालांकि लड़की बार-बार आनाकानी करती दिख रही है, लेकिन बावजूद इसके मौलाना उसे गोद में भरने की कोशिश कर रहा है। उसके अंगों को टटोल रहा है। आखिर काफी ना-नुकर के बाद मौलाना अपनी गंदी हरकत में कामयाब हो जाता है और वह लड़की को आगौश में लेकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगता है। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्रा स्कूल ड्रैस में है।

पता चला है कि यह घटना सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र में पड़ते आंदर बाजार की है, जहां एक मदरसे में मौलाना प्राइवेट टीचर के तौर पर काम करता है। उधर, उसके साथ नजर आ रही छात्रा आंदर बाजार की ही रहने वाली बताई जा रही है, जो मदरसे के पास कोचिंग करने जाती है।

वीडियो वायरल होने के बाद ये है पुलिस का एक्शन

दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद सिवान जिले की पुलिस ने संज्ञज्ञन लेते हुए इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है।

पत्र में लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर ‘सिवान जिला अंतर्गत एक मौलवी द्वारा नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार’ के सत्यापन के क्रम में यह बात सामने आई है कि आंदर मस्जिद के मौलवी मो. मासुम पिता मो. मुर्तजा, जो मुजफ्फरपुर जिला का निवासी है, मस्जिद में एक लड़की बच्चों को उर्दू पढ़ाने आती थी, उसी के साथ मौलवी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है। इस घटना के संबंध में मौलवी के विरुद्ध आंदर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है। अग्रसर विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button