खेती-कारोबार-नौकरीताजा खबरेंमहाराष्ट्र-गुजरातराजस्थान

RPF का सिपाही एकाएक बन बैठा कातिल; पहले सीनियर अफसर और फिर ली 3 यात्रियों की जान

  • जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 12956 के बी-5 कोच में घटी फायरिंग की घटना
  • पश्चिमी रेलवे पुलिस कमिश्नर ने कहा-ठीक नहीं था रेलवे सुरक्षा बल का सिपाही चेतन कुमार चौधरी

मुंबई. Firing In Jaipur-Mumbai Express Train: महाराष्ट्र से सोमवार को ट्रेनों में सफर करने वाले आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली एक घटना सामने आई है। जयपुर से मुंबई जा रही एक ट्रेन में आज 4 लोगों का कत्ल हो गया। आरोप रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही पर है और मारे गए लोगों में एक उसका सीनियर अफसर है तो तीन आम यात्री हैं। फिलहाल आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच का क्रम जारी है।

दिल दहला देने वाली यह घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास की है। रेलवे द्वारा सांझा की गई जानकारी के मुताबिक आज रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही चेतन कुमार चौधरी ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रैस ट्रेन (12956) के बी-5 कोच में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। चेतन ने चलती ट्रेन में सबसे पहले अपने सहायक उप निरीक्षक (ASI) टीका राम मीणा को गोली मारी, फिर 3 यात्रियों की भी जान ले ली।

मीरा रोड से हथियार के साथ पकड़ा गया आरोपी सिपाही चेतन

आरोपी ने ऐसा क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पश्चिमी रेलवे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन ठीक नहीं था और वो अपना धैर्य खो बैठा। हालांकि उन्होंने कहा कि एएसआई मीणा और चेतन में कोई बहस नहीं हुई थी। गोलीबारी के बाद वह (आरोपी सिपाही चेतन) भाग गया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) अधिकारियों की मदद से उसे मीरा रोड पर पकड़ा गया है। हथियार भी बरामद कर लिया गया है। बहरहाल, मामले की जांच का क्रम जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting