ज्ञान चक्रभरत चक्र

Maths टीचर की गंदी हरकतों से परेशान SSC की तैयारी कर रही लड़की ने किया Suicide, भरी क्लास में कहता था ऐसी बात

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में SSC के लिए कोचिंग ले रही एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोचिंग क्लास का टीचर उस पर बुरी नजर रखता था। वह सबके सामने ही कह डालता था, ‘तुम्हारे बिना मेरी क्लास शुरू नहीं होती’। जो कभी लड़की के बिना क्लास शुरू नहीं करता था, अब उसकी खुद की क्लास जेल में लगेगी। मृतक लड़की के चाचा और सहेली की शिकायत के बाद प्रताड़ना का केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना के किराना स्टोर चला रहे ब्रज किशोर राजपूत ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपने बेटी शैली को कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए इंदौर भेजा था। शैली सिंह राजपूत इंदौर में भंवरकुआं स्थित SSC कोचिंग में एग्जाम की तैयारी कर रही थी। पता चला है कि शनिवार शाम को कृष्णदेव नगर में अपनी सहेली के साथ किराये पर रह रही शैली ने आत्महत्या कर ली। सहेली सरस्वती ने बताया कि जब वह कमरे पर आई तो शैली की लाश को फंदे पर लटके पाया। सरस्वती की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो शैली का मोबाइल फोन फॉर्मेट किया हुआ मिला। माना जा रहा है कि आत्महत्या जैसा कदम उठाने से पहले शैली ने खुद ही इसका सारा डाटा डिलीट किया था। पुलिस ने शैली की सहेली सरस्वती और चाचा महेन्द्र सिंह के बयान दर्ज करके कोचिंग सैंटर के टीचर के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे टारगेट करता था Maths का टीचर अमन

पुलिस के मुताबिक इन दोनों (सहेली सरस्वती और चाचा महेंद्र सिंह) ने बताया कि सैंटर में मैथ्स पढ़ाने वाला टीचर अमन अग्रवाल क्लास में सभी को गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टर नून विश करता था, जबकि शैली को अलग से टारगेट करके कहता था कि क्लास में उसने विश ही नहीं किया। शैली की आवाज में इतनी मिठास है कि उसके बिना क्लास शुरू करने का मन ही नहीं करता। इसके बाद भी किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर क्लास में शैली पर कमैंट किया करता था।

वहीं चाचा महेन्द्र सिंह की मानें तो शैली अपनी मां को बताती थी कि आए दिन टीचर अमन उसे कोचिंग में किसी ना किसी बात पर परेशान करता है। उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है। पांच दिन पहले भी उसने मां को बताया था कि वह हमारे साथ गलत करने का मन बनाकर रखे हुए है। ऐसे में यहां कोचिंग छोड़ देनी चाहिए। इसके बाद वह कुछ दिनों से कोचिंग भी नहीं जा रही थी।

परिचितों के बयान पर की पुलिस ने ये कार्रवाई

थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि इन बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार रात पुलिस ने आरोपी टीचर अमन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अभी अमन से पूछताछ की जा रही है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
production service video diyarbakır escort sonbahis trabzon escort imajbet imajbet giriş imajbet güncel giriş extrabet extrabet giriş extrabet güncel giriş imajbet imajbet giriş hatay escort slot siteleri deneme bonusu veren siteler Bursa Escort Mersin Escort Mersin Escort Tekirdağ escort Mersin Çağdaşkent escort bahiscasino bahiscasino giriş Mersin escort bayan Kemer Escort Çeşme Escort