राखी बांधने निकली दो सगी बहनें ‘गंदी बात’ करती पकड़ी गई; 4 लड़कों के साथ थी गोदाम में, दारू और कंडोम भी मिले

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कपड़ा कारोबारी के घर में कपड़े का गोदाम देहव्यापार का अड्डा बना हुआ था। परेशान पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो इस धंधे को चलाने वाला पीछे के दरवाजे से भाग गया। हालांकि पुलिस ने 4 लड़कों और दो लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में धर-दबोचा। बड़ी हैरानी की बात है कि पकड़ी गई दोनों लड़कियां न सिर्फ सगी बहनें हैं, बल्कि घर से राखी बांधने की कहकर निकली थी।
मामला मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में आते लक्ष्मी चौक स्थित पमरिया टोला का है। बताया जा रहा है कि इलाके के लोगों को यहां कपड़ा व्यवसायी पर काफी समय से शक था। रेडीमेड दुकान में रोज नए चेहरे दिखाई देते थे। बाइक और कार से युवक और युवतियां आती रहती थी। यहां गलत काम होने के शक के बावजूद कोई कुछ बोलता नहीं था, क्योंकि लोग रंगेहाथ पकड़कर इसका भांडा फोड़ना चाहते थे। शुक्रवार को जब यहां कुछ लड़के और लड़कियां आए तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोहल्ले वालों ने कपड़ा व्यापारी के गोदाम पर धावा बोल दिया। संचालक ने विरोध किया, लेकिन लोग पीछे नहीं हटे और गोदाम के अंदर घुस गए तो वह पिछले दरवाजे से भाग निकला। लोगों गोदाम में मौजूद 4 लड़कों और 2 लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ ही लिया। मारपीट और हंगामे के बीच ही पुलिस भी पहुंच गई। ब्रह्मपुरा पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद सभी को थाने ले गई।
 पकड़े गए युवकों की पहचान औराई इलाके के रहने वाले राजवीर कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार और अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है। वहीं इनके साथ पकड़ी गई दोनों लड़कियां आपस में सगी बहनें निकली हैं। पता चला है कि राखी बांधने की कहकर ये घर से निकली और मिठनपुरा थाना इलाके के तीन कोठियां इलाके से 5 किलोमीटर दूर कपड़े के गोदाम में पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक मौके से शराब की बोतलें, कंडोम और दूसरी आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं।
पकड़े गए युवकों की पहचान औराई इलाके के रहने वाले राजवीर कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार और अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है। वहीं इनके साथ पकड़ी गई दोनों लड़कियां आपस में सगी बहनें निकली हैं। पता चला है कि राखी बांधने की कहकर ये घर से निकली और मिठनपुरा थाना इलाके के तीन कोठियां इलाके से 5 किलोमीटर दूर कपड़े के गोदाम में पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक मौके से शराब की बोतलें, कंडोम और दूसरी आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं।
 
				


