ViralWorld

पोलैंड में पुतले ने की ज्वैलरी शॉप में चोरी; नहीं पकड़ पाई इंसानी आंख, लेकिन इंसान की बनाई ‘आंख’ ने सब देखा

कहते हैं कि चोर के पैर नहीं होते। इसका मतलब है कि चोरी करने वाला किसी भी जगह ज्यादा वक्त नहीं बिताना चाहता। बिता भी नहीं सकता, क्योंकि हर कोई जानता है अगर वह टाइम लगाएगा तो पकड़ा जाएगा। इसके उलट हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें चोर ने एक जगह घंटों बिताए। ऐसा भी नहीं था कि वह कोई सूना पड़ा घर था। यह घटना एक ज्वैलरी शॉप थी और खुली हुई थी, लेकिन बावजूद इसके चोर ने यहां कोई पांच-दस मिनट नहीं, बल्कि घंटों गुजारे और फिर अपना काम करके चलता बना। असल में यह उसके प्लान का हिस्सा था। जानें क्या है दिलचस्प कहानी…

चोरी की यह अनोखी वारदात पोलैंड के राजधानी नगर वारसॉ की है। अंग्रेजी न्यूज प्लेटफॉर्म डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां रैंगलर बार्बी नामक एक ज्वैलरी शॉप में चोरी करने आया चोर दुकान में शो के लिए खड़े किए गए पुतलों के बीच खड़ा हो गया। वह घंटों तक इतने जबरदस्त तरीके से पुतला बनकर खड़ा रहा कि किसी को उसके इंसान होने का अहसास ही नहीं हुआ। जब उसे यकीन हो गया कि दुकान पर मौजूद सिक्युरिटी गार्डों को उस पर शक नहीं हुआ तो उसने अपना काम कर दिया।

बताया जा रहा है कि बाद में दुकान में चोरी का भेद तब खुला, जब यहां से कीमती जेवर चोरी हो जाने की सूचना के बाद इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने आकर सभी सिक्युरिटी गार्ड्स से पूछताछ की-साथ ही दुकान के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। आखिर मानवनिर्मित आंख ने वो राज खोल दिया, जो भगवान की बनाई बहुत सी आंखें भी नहीं पकड़ पाई थी। कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक युवक न सिर्फ यहां घंटों खड़ा रहा, बल्कि यहां चोरी करने के बाद एक स्टॉल पर जाकर कपड़े बदलता और खाना खाते भी दिखाई दिया। पहचान करते हुए पुलिस ने लगभग 22 साल के इस शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ एक और बड़ी बात यह भी पता चली है कि इस चोरी से मन नहीं भरा तो चोर ने एक मॉल को भी निशाना बना डाला।

कहा जा रहा है कि पश्चिमी देशों में इस तरह की चोरियां अक्सर सामने आती रहती हैं। चोर कभी खाली घर में खाना बनाकर खाते हैं तो कभी नहाकर छुट्टी मनाने के मकसद से चोरी करते हैं। फिलहाल पुतला बनकर चोरी करने वाले इस युवक की कहानी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोलैंड के पुलिस सूत्रों के अनुसार पता चला कि यह पहले भी इस तरह की चोरियां कर चुका है, लेकिन इस बारे किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। गिरफ्तारी के बाद इस चोर को 3 महीने के रिमांड पर भेजा गया है और कोर्ट की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद इसे 10 साल तक की जेल हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button