India

‘प्यारी बहना! तेरी राखी का कर्ज उधार रहा मुझ पर, इस जन्म में भारत मां की रक्षा का वचन निभा लूं…’

हांसी. एक ओर भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी खुशी के साथ मनाया गया, वहीं देश के कई घरों में यह खास दिन उत्सव की जगह रुदन की बेला में तब्दील हुआ नजर आया। हरियाणा के हांसी में राइफलमैन निशांत का घर भी इन्हीं में से एक है। वह न तो बहनों की दी गई राखियों को ही बांध पाए और न ही बहनों से इस खास दिन पर बात ही हो सकी, लेकिन ऐसा लग रहा है मानो उसकी पवित्र रूह सबकुछ कह गई, ‘प्यारी बहना! तेरी रखी का कर्ज उधार रहा मुझ पर, इस जन्म में भारत मां की रक्षा का वचन निभा लूं’।

ध्यान रहे, गुरुवार को रक्षाबंधन की खुशियों के बीच  जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में हांसी के निशांत मलिक समेत देश के 4 जवान शहीद हो गए। तीन बहनों के इकलौते भाई निशांत मलिक के पिता जयवीर मलिक कारगिल के योद्धा हैं, वहीं करीब दो साल पहले ही निशांत भी सेना में भर्ती हो गया था। जयवीर मलिक ने बताया कि उनकी तीन बेटियां है और एक बेटा था। कारगिल के युद्ध में गोली लगने पर उसे भी सेना ने सम्मानित किया। बेटे की भी इच्छा यही थी कि उसे भी सेना में सम्मान मिले। बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है, वहीं दिसंबर में संभावित छोटी बहन की शादी में गाड़ी देने के लिए निशांत ने एफडी करवा रखी। 45 दिन की छुट्‌टी काटकर 18 जुलाई को ही वह वापस आर्मी कैंप लौटा था। निशांत ने अभी बीए फाइनल इयर की परीक्षा दी। बुधवार शाम को बेटे ने वीडियो कॉल की थी। गुरुवार सुबह बहन ने दो बार कॉल किया तो अटैंड नहीं की जा सकी। दोपहर में कैंटीन में बेटे के शहीद होने का पता चला।

'प्यारी बहना! तेरी राखी का कर्ज उधार रहा मुझ पर, इस जन्म में भारत मां की रक्षा का वचन निभा लूं...'

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से चार दिन पहले गुरुवार सुबह दरहाल तहसील के परगाल ढोक में सेना के कंपनी ऑपरेटिंग बेस कैंप के पास संतरी ने संदिग्ध हलचल देखी। इस पर उसने ललकारा तो आतंकियों ने ग्रेनेड दागा। इसके बाद दोनों कैंप में घुसने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों हमलावरों को मार गिराया गया। छह जवान घायल हुए। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन चार जवानों राजस्थान के झूंझूनू निवासी सूबेदार राजेंद्र प्रसाद,  तमिलनाडु के राइफलमैन लक्ष्मन डी, हरियाणा के शाहजहांपुर फरीदाबाद निवासी राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन हरियाणा के हांसी के आदर्श नगर निशांत मलिक ने दम तोड़ दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button