AgricultureHimachal PradeshIndia

फसल बीमा योजना को लेकर उपनिदेशक कृषि विभाग ने किया जागरूकता वाहन को रवाना

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

पूर्व में हुए प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि किसान किसी भी आपदा से तभी पार पा सकते है, जब उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिल सके। आज इसी के चलते कृषि विभाग ने केंद्र सरकार की इस योजना जिसका नाम प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत हरेक किसानों को फसल बीमा जैसी योजना से जोड़ने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हर कोई किसान कम पैसों में अपना प्रीमियम भरकर अपनी पूरी फसल का बीमा कर सकता है। इसी कड़ी के तहत आज चंबा मुख्यालय में कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलदीप धीमान ने जिले के हर ग्रामीण क्षेत्र में किसानों का फसल बीमा हो जाए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार और प्रसार करना होगा।

बता दें कि यह वाहन मुख्यता जिले के हर एक क्षेत्र में जाकर किसानों को फसल बीमा बारे प्रचार प्रसार करके किसानों को जागरूक करेगी। इस बारे कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलदीप धीमान ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अभी के समय गेहूं और जौं की फसलों का बीमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल बीमा योजना का किसान केसे लाभ उठा सकते है इसके लिए आज फसल बीमा योजना वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वाहन जिले के हर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसानों को इसकी समस्त जानकारी देगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जो कोई किसान केवल 72 रुपयों का प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करवाता है तो उस किसान का एक बीघा जमीन का फसल बीमा हो जाता है और इस बीच कोई आपदा किसान को फसल संबंधित हो जाती है तो उस किसान को 4800 रुपए की बीमे से राहत राशि प्राप्त हो जाएगी। हालांकि यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिसको की चले हुए काफी समय हो चुका है पर बाबजूद इसके कई किसान इस योजना से अनभिज्ञ है। इन किसानों से जब इस योजना के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इस बारे उन्हे कोई जानकारी नहीं है और अगर जब हमे इस बारे सूचित किया जाएगा तो जरूर इस योजना में शामिल होंगे और इसका लाभ भी लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button