Sports

इंग्लैंड में रोहित शर्मा के Sixer से घायल हुई बच्ची, दो महीने पहले दीपक हुड्डा के हिट से पुलिस वाले को लगी थी चोट

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच बीच चल रही वन-डे सीरीज के पहले मैच से मंगलवार को एक रोमांचक, मगर दर्दनाक खबर आई है। टीम इंडिया की पारी में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से हिट हुई एक बॉल लगने से एक एक छोटी बच्ची घायल हो गई। इस वजह से 5 मिनट तक मैच रुका रहा, वहीं बाद में रोहित ने भी घायल बच्ची का हाल जाना।

इंग्लैंड में रोहित शर्मा के Sixer से घायल हुई बच्ची, दो महीने पहले दीपक हुड्डा के हिट से पुलिस वाले को लगी थी चोट

वाकया उस वक्त का है, जब ओवल में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड की ओर से डेविड विली बाउलिंग कर रहे थे। ओवर की दो गेंद खाली रही, वहीं

इंग्लैंड में रोहित शर्मा के Sixer से घायल हुई बच्ची, दो महीने पहले दीपक हुड्डा के हिट से पुलिस वाले को लगी थी चोट
IPL में दीपक हुड्‌डा के हिट से घायल हुआ पुलिस कर्मचारी।

शॉट पिच रही तीसरी गेंद पर रोहित ने स्कॉयर लैग ब्राउंड्री की तरफ पुल किया। इसके बाद गेंद बाउंड्री के बाहर जाकर स्टैंड में बैठी छोटी एक बच्ची को जा लगी। गनीमत रही कि बच्ची को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। चोट लगने के तुरंत बाद इंग्लैंड ने अपनी मेडिकल टीम को बच्ची के पास भेजा। उधर, जैसे ही बच्ची को चोट लगी इंग्लैंड की टीम ने मानवता दिखाते हुए तुरंत स्टैंड में बच्ची को देखने के लिए मैडिकल टीम को भेजा। बच्ची के स्वस्थ होने की खबर के बाद खेल फिर से शुरू हुआ। मुकाबले के बाद रोहित ने भी बच्ची का हाल जाना। उल्लेखनीय है कि इस मैच में रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और नॉट आउट रहे। ये वन-डे कैरियर में हिटमैन का 45वां अर्धशतक है।

दो महीने पहले हो चुका ऐसा कुछ

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब क्रिकेटर की हिट की गई बॉल से कोई घायल हुआ है। गौरतलब है कि 25 मई को भारत में जब IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 14 रन से हारकर खिताब जीतने की दौड़ से बाहर हो गई तो उस मैच में LSG के बल्लेबाज दीपक हुड्डा की खूब चर्चा रही। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने LSG के 26 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में चार छक्के और एक चौका शामिल था। इन्हीं में से 8वें ओवर में दीपक ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर के ऊपर से झन्नाटेदार छक्का लगाया। बॉल स्टेडियम में मैच देख रहे एक पुलिसकर्मी के हाथ पर लगी तो वह छटपटाता हुआ देखा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları