Uncategorized

SVEEP की टीम ने किया लोगों को वोट के लिए जागरूक; शपथ दिलाई-हस्ताक्षर भी कराए

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

‘चम्बे रेहणा, चम्बे रा खाणा, चम्बे रा पीणा पाणी, सब चंब्याला ने वोट पाणा, मजबूत सरकार बनाणी’। ‘अपणी मिट्टी हक्का दिंदी, चाहे जे मजबूरी है, चम्बे री तरक्की ताईं हर इक वोट जरूरी है’। शनिवार को ये नारे चम्बा जिले के कुरांह इलाके में खूब गूंजे। मौका था 03-विधानसभा अनुभाग चम्बा की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान (Sveep) की टीम द्वारा मिशन 414 के अंतर्गत लोगों को वोट के लिए जागरूक करने के एक कार्यक्रम का। इस दौरान मतदान केंद्र कुरांह-119 के गांववासियों, विद्यालयों के स्टाफ और नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए मतदान के प्रति हस्ताक्षर एवं शपथ अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान के नोडल अधिकारी प्रोफैसर अविनाश ने कहा कि पिछले संसदीय चुनाव में इस मतदान केंद्र में कम मतदान प्रतिशत के कारण और आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, अध्यापकों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं साथ संवाद किया गया। तदोपरांत गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान की टीम के सदस्य गुलशन पाल और डॉॅ. राजेश सहगल ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। निष्पक्ष एवम निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई। खुद नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को नया वोट बनवाने, बने हुए वोट या पहचान पत्र की त्रुटि को ठीक करने, वोट कटवाने, वोट स्थानांतरण करवाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। वोटर हैल्प लाइन, वीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र की मुख्य कड़ी है। लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए मतदाताओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी चम्बा अरुण शर्मा का आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए धन्यवाद दिया और जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल को क्षेत्र दौरे के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद भी किया। उधर, इस दौरान कुरांह की बूथ लैवल अधिकारी मीना कुमारी और अनेक स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button