चंबा के लोग एसएस मैमोरियल आशीर्वाद अस्पताल में मुफ्त करा सकेंगे महंगे से महंगा इलाज; ऐसे मिलेगा फायदा
- एसएस मैमोरियल आशीर्वाद अस्पताल परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में विधायक नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
- अस्पताल की तरफ से आयुष्मान और हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने के लिए किया विधिवत ऐलान
चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). ऐतिहासिक नगरी चंबा और आसपास के इलाके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां के सुल्तानपुर स्थित एसएस मैमोरियल आशीर्वाद अस्पताल ने आयुष्मान योजना और हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने की पहल की है। इन दोनों ही योजनाओं का लाभ लेते हुए क्षेत्र के लोग अब यहां अपना इलाज एकदम मुफ्त करा सकेंगे। रविवार को चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने अस्पताल परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए इस सुविधा की विधिवत शुरुआत की है। Video देखें
एसएस मैमोरियल आशीर्वाद अस्पताल के कार्यक्रम में अस्पताल के निदेशक डॉ. विक्रम लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विधायक नीरज नैय्यर को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने (डॉ. लखनपाल ने) कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान और हिमकेयर योजना गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इन योजनाओं से प्रदेश के बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। निजी अस्पताल में महंगे इलाज करवाने में असमर्थ लोगों को महंगे से महंगा उपचार भी अब नि:शुल्क मिल रहा है। विधायक नीरज नैय्यर ने अस्पताल की इस उपलब्धि के लिए निदेशक डॉ. लखनपाल को शुभकामनाएं दी, वहीं डॉ. विक्रम लखनपाल ने जरूरत पड़ने पर मैडिकल कॉलेज चम्बा में नि:शुल्क सेवाएं देने की बात भी कही।
इस दौरान विधायक ने कहा कि जो परिवार जिले से बाहर जाकर उपचार करवाने को मजबूर थे, उन्हें अब एसएस मैमोरियल आशीर्वाद अस्पताल में नि:शुल्क उपचार मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज में स्टाफ की समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही मैडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के कार्य को भी जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया है कि मैडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।