Himachal Pradesh

गवर्नर शुक्ल ने अफसरों को दिए निर्देश-चंबा को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए करें कड़ी मेहनत

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के शुभारंभ के अगले दिन सोमवार को अपने चंबा प्रवास के अंतिम दिन जिला प्रशासन के साथ बैठक करके केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद राहत कार्यों का जायजा भी लिया। रैडक्रॉस एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से चम्बा बहुत खूबसूरत है और यहां की कला और संस्कृति भी काफी समृद्ध है। ऐतिहासिक महत्व का यह जिला होने के बावजूद नीति आयोग ने इसे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ की श्रेणी में शामिल है, जिस पर चिंता करने की जरूरत है। जिले का हर अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों और दायित्वों का अधिक समर्पण से निर्वहन करेगा, तभी हम एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट से बाहर निकल पाएंगे। हर योजना के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन कार्य की प्रगति दिखनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि जिले में सड़क नैटवर्क को और सुदृढ़ करने के लिए वैकल्पिक योजना पर कार्य किया जाना चाहिए और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जानी चाहिए। उन्होंने उपायुक्त को सड़क संबंधी एक रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के मध्यम से तैयार कर उन्हें प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर वह केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को अधिक विस्तार देने के लिये अच्छी सड़कें होना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि जिले में 756 क्षयरोगी हैं और 156 निक्ष्य मित्र। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अधिक लोगों को निक्ष्य मित्र बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नशे के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाने को कहा।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने राज्यपाल का आंतरराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव के शुभारम्भ के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में विकास गतिविधियों को गति देने के लिए वह प्रयासरत हैं और राज्यपाल के मार्गदर्शन से और लाभान्वित होंगे। उन्होंने विस्थापितों के लिए दो बिस्वा भूमि का मामला केंद्र से उठाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर और डीएस ठाकुर ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल का स्वागत किया और जिले में विभिन्न गतिविधियों एवं केंद्रीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया। राज्यपाल के सचिव संदीप कदम और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया राज्यपाल ने

उधर, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। लेडी गवर्नर एवं राज्य रैडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष जानकी शुक्ल और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

उन्होंने क्षय रोगियों को भी जिला रैडक्रॉस सोसायटी के माध्मय से स्वास्थ्य किट भेंट किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और यह प्रसन्नता की बात है कि जिले में रक्तदान व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां 200 से अधिक रक्तदाताओं ने  रक्तदान किया है, जो अन्य को भी प्रेरणा दे रहे हैं। इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर और डीएस ठाकुर, राज्यपाल के सचिव संदीप कदम, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला रैडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष श्वेता देवगन, रैडक्रॉस के अन्य पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları