Delhi NCRReligionViral

ये है अल्लाह का असल बंदा; Viral Video में देखें आखिर वजह से है चर्चा में

गाजियाबाद : दुनिया का कोई मजहब नहीं, जो ये न कहता हो कि भगवान के चरणों में मिली मौत जिंदगी से कहीं बेहतर होती है। मुसलमान कहते हैं-फलां आदमी अल्लाह को प्यारा हो गया। हिंदू कहते हैं-भगवान को प्यारा हो गया, वगैरह-वगैरह। ऐसा ही एक वाकया हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां अल्लाह का एक नेक बंदा उसकी इबादत करते-करते इस दुनिया से रुखसत हो गया। यह अलग बात है कि दुनियावी सोच के हिसाब से यह वाकया उस वक्त घटा है, जबकि पूरी दुनिया में खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगाई गई कोविशील्ड नामक दवाई से आने वाली मौतों को लेकर हल्ला मचा हुआ है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर काविश अज़ीज नामक एक यूजर की तरफ से शेयर किया गया यह वीडियो गाजियाबाद के मुराद नगर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं। अचानक वह गिर पड़े, यह देख वहां मौजूद लोग बचाने के लिए दौड़े। बुजुर्ग बेहोश हो चुके थे। उन्हें बिठाने की कोशिश की गई। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पता चला कि उनका इंतकाल हो गया।

अल्लाह की इबादत करते-करते हमेशा-हमेशा के लिए उसी का हो जाने वाले इस शख्स की पहचान 70 वर्षीय हाजी हनीफ के रूप में हुई है। बीते दिन वह नमाज के लिए मुरादनगर की छप्पर वाली मस्जिद में गए थे। उसी दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि हाजी हनीफ  की मौत की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन फिलहाल उनके परिजनों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गई। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स अपने-अपने हिसाब से कमैंट्स कर रहे हैं।

कोविशील्ड पर क्यों मचा है बवाल?

इसी के साथ यहां एक बात और भी उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बाद से देश-दुनिया में पलक झपकने भर में मौत हो जाना आम बात हो चली है। चाहे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव हो या कोई और। कोई शारीरिक कसरत करते वक्त तो कोई शादी-ब्याह की खुशियों के बीच, यहां तक कि कोई-कोई तो पार्क में टहलते-टहलते ही भगवान काे प्यारा हो रहा है। इन मौतों के लिए कोरोना वायरस से बचने के लिए लगाए गए इंजैक्शन कोविशील्ड के साइड इफैक्ट को जिम्मेदार माना जा रहा है। आम लोगों की तरफ से दावे तो शुरुआत से ही किए जा रहे हैं, वहीं अब इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी ने खुद कोर्ट में इसके निराशाजनक नतीजों को मान लिया है। कहा गया है कि इस वैक्सीन से खून के थक्के बनने और दिल का दौरा पड़ने की संभावनाएं ज्यादा हो चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button