India

भाई ने एक डंडी के सहारे पकड़ लिया सबसे छोटा और उतना ही खोटा जहरीला सांप, डस ले तो आदमी पानी का ‘प’ भी ना बोल पाए

भिलाई. बारिश का सीजन है। धरती के अंदर बसेरा कर रहे तमाम जीव-जंतुओं के घरों में पानी भर जाता है और ये जमीन के ऊपर आ जाते हैं। इनमें बहुत से खतरनाक जहरीले जंतु भी होते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक जगह भारत देश का सबसे कम लंबाई का, मगर सबसे ज्यादा जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) मिला है। इस सांप की खासियत है कि एक बार डंक बिठा दिया तो फिर पानी का ‘प’ भी नहीं बोलने देता, लेकिन एक्सपर्ट तो एक्सपर्ट ही होते हैं। एक शख्स ने इस जहरीले जंतु को सिर्फ एक छोटी सी डंडी के सहारे पकड़कर डिब्बे में डाल लिया। इसके बाद इसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया।

मामला भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र का है। स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि उनके पास डायल 112 पैट्रोलिंग टीम का फोन आया था। पता चला कि एक घर में सांप को देखकर यहां के लोग अचानक डर गए। इससे पहले कि वह किसी को नुकसान पहुंचाता, घर के लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके के इसकी सूचना दी। टीम के संदेश के बाद राजा साव तुरंत मौके पर पहुंचे तो कुंडली मारकर बैठा एक सांप अपनी पूछ हिलाकर तेज आवाज निकाल रहा था। लोगों को देखकर वह अटैकिंग मोड में आ चुका था। राजा ने सभी को वहां से दूर किया और बड़ी सावधानी के साथ उसका रैस्क्यू करके उसे डिब्बे में डाला। इसके बाद डिब्बे को कट्‌टे में डालकर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

यहां मिला सबसे छोटा और उतना ही खोटा जहरीला सांप, डस ले तो आदमी पानी का 'प' भी नहीं बोल सकता, भाई ने एक डंडी के सहारे पकड़ लिया

राजा ने बताया कि यह कोई मामूली सांप नहीं है, बल्कि रसेल वाइपर (Russell Viper) प्रजाति का सांप है, जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि एक बार यह डस ले तो एक घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है। साथ ही राजा ने लोगों से अपील की है कि सांप, बिछखोपड़ा या अन्य जहरीला जंतु दिखाई दे तो उसे मारें नहीं। लोग राजा के मोबाइल नंबर 9200307006 में फोन करके जानकारी दे सकते हैं। वह तुरंत पहुंचकर रैस्क्यू करेंगे और दूर जंगल में छोड़ देंगे।

स्नेक कैचर राजा ने बताया कि सांप सामान्य तौर पर अंडे देते हैं और उन्हें सेते हैं, लेकिन रसेल वाइपर प्रजाति के सांप शरीर के अंदर ही अंडों को से लेते हैं। उसके बाद सपौलों को जन्म देते हैं। इस प्रजाति के बच्चे जन्म लेते ही बेहद जहरीले होते हैं। रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के डसने से खून में थक्के पड़ने लग जाते हैं। इस सांप की लंबाई करीब 4 फीट होती है। यह भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में सबसे छोटा, लेकिन सबसे खतरनाक है।

Show More

Related Articles

Back to top button