Income Tax डिपार्टमैंट के साथ 420, करोड़ों का रिफंड लेने के आरोप में फिरोजपुर सिटी में 3 के खिलाफ FIR दर्ज
- इनकम टैक्स विभाग के अफसर नरेश कुमार बांसल ने फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी है शिकायत
- आरोप-साल 2021 और 2022 के इनकम टैक्स रिटर्न के साथ छेड़छाड़ करके लगभग 2 करोड रिफंड प्राप्त किए
फिरोजपुर. फिरोजपुर थाना सिटी की पुलिस ने यहां के स्थानीय निवासी तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। धोखाधड़ी किसी आम आदमी के साथ नहीं, बल्कि आयकर विभाग (Income Tax Department) के साथ की गई है। आरोप है कि फिरोजपुर सिटी के प्रिंस चोपड़ा और उसके दो अज्ञात साथियों ने फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए का रिफंड लिया है। फिलहाल मामले की तफ्तीश का सिलसिला जारी है।
असल में इनकम टैक्स विभाग के अफसर नरेश कुमार बांसल ने फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Firozpur) को शिकायत दी है। नरेश कुमार बांसल ने बताया है कि इच्छे वाला रोड स्थित संत नगर वासी प्रिंस चोपडा और उसके दो अज्ञात साथियों ने बीडीपीओ, फिरोजपुर ममदोट नगर पंचायत के ईओ म्युनिसिपल काउंसिल फिरोज़पुर, एसपी सीआईडी जोनल विभाग के आर्थिक साल 2021 और 2022 के इनकम टैक्स रिटर्न के साथ छेड़छाड़ करके लगभग 2 करोड रिफंड प्राप्त किए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की पड़ताल करके थाना कैंट फिरोज़पुर में आरोपी प्रिंस चोपड़ा और अज्ञात के खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच सब इंस्पैक्टर अमनदीप कौर को सौंप दी गई है।