Himachal PradeshIndiaLatest News

चंबा में मनोहर हत्याकांड के बाद बिगड़े हालात, उग्र भीड़ ने कातिलों के घर को लगाई आग; जिलेभर में लगी धारा-144

  • गुमशुदगी की शिकायत की जांच कर रही पुलिस को नाले में 8 टुकड़ों में और बोरी में बंद मिली थी 22 साल के मनोहर लाल की लाश
  • प्रेम प्रसंग से नाराज मुस्लिम समुदाय की लड़की के घर वालों पर है हत्या का आरोप, 8 लोगों को गिरफ्तार करके SIT जांच में जुटी 

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में मनोहर लाल हत्याकांड के बाद बिगड़े हालात काबू में आने की बजाय और खराब होते जा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। इसी के साथ सलूणी, संघनी, लचोड़ी, किहार बाजार को बंद कर दिया गया है। आक्रोशित भीड़ जबरदस्ती थाने के गेट खोल थाना परिसर में जा घुसी। उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल तैनात है। आक्रोशित भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन लोगों को समझाना बेनतीजा रहा। हत्यारों को सजा देने की मांग कर रही आक्रोशित भीड़ ने दो घंटे तक विरोधी नारे लगाए।

यह है पूरा मामला

बता दें कि चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में पड़ते गांव थरोली के 21 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र रामू अधवार 6 जून से घर से लापता था। परिजनों ने इसकी पुलिस में शिकायत दी। 9 जून को उसके शरीर के 7-8 टुकड़े नाले में बोरी में मिले। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और हत्या का आरोप अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर है। बताया जा रहा है कि मनोहर पहाड़ी वाले स्थित अपने घर से दूसरे घर के लिए निकला था। रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए मनोहर के परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को तलाश की और साथ्न ही पुलिस में शिकायत दी। नाले में बोरी में मिले एक युवक के क्षत-विक्षत शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जहां तक हत्या की वजह की बात है, पता चला है कि मनोहर लाल मुस्लिम समुदाय की एक लड़की से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घर वालों को यह रिश्ता नामंजूर था। मनोहर की हत्या करके उसके 8 टुकड़े किए और फिर बोरी में बांधकर नाले में फैंक दिया गया था। कहा यह भी जा रहा है कि मनोहर उस लड़की से मिलने के लिए गया तो घर वालों के हत्थे चढ़ गया। दूसरी ओर इस मामले को लेकर अब पीड़ित परिवार और धार्मिक संगठनों की तरफ से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

खास बात यह रही कि इस संबंध में पुलिस ने पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, मगर परिवार और हिंदू संगठनों के बढ़ते आक्रोश के चलते पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा। असल में आक्रोशित लोगों का कहना है कि इस वारदात में कम से कम 5 या इससे ज्यादा लोग शामिल रहे होंगे। कई सामाजिक संस्थाओं ने डीसी और एसपी को मामले में सख्स कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने अब एक एसआईटी का भी गठन किया है. जिसमें डीएसपी सलूणी को प्रमुख बनाया गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया है कि पुलिस ने धारा-302 के तहत मामला दर्ज करके कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो नाबालिगों से भी पूछताछ की जा रही है।

अब इस तरह बिगड़े हालात

गुरुवार को इस मामले में हत्यारों को सजा देने की मांग कर रही आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई। सलूणी, संघनी, लचोड़ी, किहार बाजार बंद कर दिया गया, वहीं भीड़ जबरदस्ती थाने में घुस गई। उपायुक्त चंबा, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल तैनात है। आक्रोशित भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन लोगों को समझाना बेनतीजा रहा। इसी बीच गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल तनाव का माहौल बरकरार है। इसी बीच डीसी और एसपी लगातार सौहार्द्र बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि एसआईटी अपना काम कर रही है। पूरी जांच के बाद बनती कार्रवाई हर हाल में होगी। दूसरी ओर डीसी चम्बा अपूर्व देवगन ने कहा कि चम्बा शांत इलाका है. लोग प्रेम-भाव से यहां रह रहे हैं। मीडिया के माध्यम से वह लोगों तक यह बात पहुंचाना चाहते हैं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। इस हादसे को कोई ऐसा रूप ना दें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları