Viral

Mummy का Super Hero: मां को डूबते देखा तो 10 साल के बच्चे ने झट से लगाई Swimming Pool में छलांग; बचा ली जान

वैसे तो हर मां के लिए उसका लाडला किसी सुपरहीरो (Super Hero) से कम नहीं होता, लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा भी हो रहा है, जो सच में ही एक नन्हे बालक को सुपरहीरो बना देता है। घटना कुछ यूं हुई कि एक महिला स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहा रही थी। अचानक मिर्गी का दौरा आ जाने से वह छम्म से पानी में गिर गई। जैसे ही पानी की आवाज सुनी, उसका 10 साल का बेटा भागकर पूल में कूदा और अपनी मां को सुरक्षित बाहर निकाल लाया। इस बहादुरी के लिए इस लड़के को पुलिस की तरफ से सम्मानित भी किया गया है।

घटना कैरेबियन सागर में स्थित जमैका (Jamaica) की राजधानी किंगस्टन की है। दरअसल, बीती 6 अगस्त को लोरी कीनी नाम की एक महिला ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। इसके मुताबिक कीनी अपने बेटे गेविन के साथ पूल में स्विमिंग कर रही थी। गेविन पूल से बाहर निकला ही था कि कीनी को मिर्गी का अटैक आ गया। इसके बाद जैसे ही पूल के किनारे पर खड़े गेविन ने जोर से छींटे की आवाज सुनी और अपनी मां को पूल में डूबते देखा तो वह तुरंत पूल में कूद गया। अपनी मां को सीढ़ी पर लाकर एक मिनट से ज्यादा समय तक उसका सिर पानी के ऊपर ही रखा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है। कमेंट सैक्शन में एक यूजर ने लिखा है, ‘आपका बेटा देवदूत है। क्या कमाल का लड़का है। वह एक सच्चा हीरो है’। एक अन्य ने लिखा है, ‘गॉड ब्लैस यू गेविन। तुम मम्मी के लिए देवदूत हो!!!

Show More

Related Articles

Back to top button