Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsScience And Technology

अंग्रेजी और गणित के टीचर्स को पढ़ाया-कैसे पढ़ाएं बच्चों को, समझाया Kit इस्तेमाल करने का तरीका

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

जिले के शिक्षा खंड हरदासपुरा में बुधवार को ‘निपुण हिमाचल’ कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के तीसरे दिन संपर्क फाउंडेशन के द्वारा दी गई इंग्लिश किट और मैथ किट का इस्तेमाल पाठशाला में कैसे किया जाए, के बारे में जानकारी दी गई। पिरामिड फाउंडेशन द्वारा इंग्लिश को किस प्रकार बच्चों को पढ़ाया जाए, किस प्रकार गतिविधियां बच्चों के साथ की जाए कि उनको इंग्लिश का ज्ञान दिया जा सके। इनके बारे में भी अध्यापकों को बताया गया। इस कार्यशाला में संदीप कुमार, इंदिरा भूषण, नरेश कुमार, किरण कुमार ने स्रोत व्यक्ति के रूप में कार्य किया। यह जानकारी बीआरसीसी पुनीत निराला जी ने दी।

Show More

Related Articles

Back to top button