ज्ञान चक्रहिम चक्र

सरकारी स्कूल के लैक्चरर ने लिखी जीव विज्ञान पर किताब; NEET के लिए उपयोगी इस किताब का ADC चंबा ने किया विमोचन

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा के अतिरिक्त उपायुक्त ने गुरुवार को जीव विज्ञान पर एक बहुउपयोगी पुस्तक का विमाचन किया। इस पुस्तक को चंबा के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जीव विज्ञान के प्रवक्ता (Lecturer) दीपक कुमार ने लिखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी यह किताब National Eligibility cum Entrance Test के लिए बेहद उपयोगी मार्गदर्शक साबित होगी।

बता दें कि इन दिनों चंबा के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जीव विज्ञान के प्रवक्ता दीपक कुमार एक उत्कृष्ट किस्म के शिक्षक हैं। वह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने शिक्षण, अध्यापन, जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, नीट के महत्वकांक्षी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग, मिशन कंपटीशन, परीक्षा मित्र, हर घर पाठशाला इत्यादि कार्यकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विभिन्न संस्थाओं, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित हो चुके हैँ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरु में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूरे जिला के अध्यापकों के आंकलन के बाद उन्हें बेस्ट टीचर के खिताब से नवाज़ा जा चूका है । दीपक कुमार ने कोविड काल के दौरान लगातार ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया का उपयोग किया व विद्यार्थियों को लगातार विषय के साथ जोड़ के रखा, ताकि उनमें क्रियात्मकता को कायम रखा जा सके व उनमें परांगतता लाई जा सके । इन्होंने चम्बा के एक केबल चैनल के माध्यम से वीडियो लेक्चर बनाए हैं, ताकि इन लेक्चर के प्रसारण के द्वारा विद्यार्थी पढ़ सकें तथा कोई विद्यार्थी संसाधन के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रह जाए व हर जरूरतमंद विद्यार्थी तक पहुंचा जा सके।

उन्होंने ‘दीपक सर बायोफिलिक’ के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल भी तैयार कर रखा है, जिस पर वीडियो लेक्चर और नोट्स अपलोड किए जाते हैं, ताकि सभी छात्रों के लिए वीडियो नोट्स उपलब्ध हों और चम्बा के बाहर के विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकें। इसके अलावा 10+2 के विद्यार्थियों के लिए उनके द्वारा लिखी गई किताब बाजार में आ चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार उनकी नई किताब का पहला भाग 10+2 के जीव विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। पुस्तक क्लासिक एरा पब्लिकेशन चम्बा द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसका प्रकाशन व संपादन टी सी सावन द्वारा किया गया है।

पुस्तक के विमोचन के अवसर पर अपने संबोधन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे चम्बा के अतिरिक्त जिलाधीश अमित मेहरा ने दीपक कुमार को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह पुस्तक जीव विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला के अध्यापक द्वारा इस तरह से किताब लिखना व उत्कृष्ट अध्यापन ही चम्बा को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा सकता है। उधर, लेखक दीपक कुमार ने मुख्यातिथि श्री अमित मेहरा, उप निदेशक उच्च शिक्षा व सभी अतिथियों का उनके पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होने पर धन्यवाद किया।

इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा श्री प्यार सिंह चाढ़क, प्राचार्य राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जितेंद्र सिंह जंदरोटिया, अध्यक्ष अम्बेडकर मिशन सोसाइटी शिवकरण चंद्रा, प्रोफेसर अविनाश पाल, जितेंद्र सूर्या, प्राचार्य साहू विनोद सोनी, मुकेश शर्मा, अरुण शर्मा, प्राचार्य संजीव ठाकुर, अनूप कुमार, टी सी सावन, अरुण कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş