AgricultureEntertainmentIndiaLatest NewsUttar PradeshViral

पुलिस वाले की बीवी चोर है…, रसूख बढ़ाकर करती थी चोरी; अब इस जगह छिपाए मिले 22 लाख के गहने

मथुरा. एक पुरानी कहावत है, ‘सैंया भए कोतवाल, तब डर काहे का…’। यह कहावत हाल में उत्तर प्रदेश के मथुरा में साबित हो रही है। यहां एक पुलिस वाले की बीवी आदतन चोर निकली। पता चला है कि वह आस-पड़ोस में महिलाओं से रसूख बनाती और फिर उन्हें ही निशाना बना डालती थी। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक के गनर के घर से चोरी की वारदात की जांच में यह राज खुला। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर वाशिंग मशीन में छिपाए गए 22 लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं।

दरअसल, थाना हाईवे क्षेत्र के गणेशरा में पुलिस लाइन कॉलोनी में एफ 5 टाइप-2 में रह रहे विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर अनिल कुमार के यहां 30 नवंबर को 10 लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए थे। वाकया उस वक्त का है, जब सिपाही अनिल की पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। लौटने के बाद चोरी का अहसास हुआ तो पहले इधर-उधर पता किया। फिर 13 दिसंबर को थाना हाईवे में शिकायत की। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की तो सिपाही अनिल के घर से पड़ोस में रह रहे GRP के सिपाही की पत्नी दिखाई दी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने अनिल के यहां ही नहीं, बल्कि 2018 में भी कॉलोनी में चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के मुताबिक पुलिस वाले की चोरनी बीवी ने बताया कि कि जिस घर में ज्यादा जेवर दिखाई देते, उनसे पहले मेलजोल बढ़ा लेती। इसके बाद संबंधित महिला से बातों-बातों में जेवर के बारे में जानकारी ले लेती। फिर मौका पाकर घर की चाबी गायब कर देती और घर में रखे जेवर चोरी कर लेती। पति और परिवार को पता न चल सके, इसलिए सामान को वाशिंग मशीन को खोलकर मोटर वाली जगह पर छिपा देती।

SSP शैलेश पांडेय ने बताया कि महिला से 2018 में हुई चोरी के माल में से 1 गले का हार, 4 लेडीज अंगूठी,1 जोड़ी कान के टॉप्स, 2 पायल चांदी की, 1 सोने का मंगलसूत्र और 1 चेन पैंडल सहित बरामद किया। हाल ही में सिपाही अनिल के घर से चुराए गए सामान में 4 सोने की चूड़ी, 1 गले का हार, 1 जोड़ी कान के सोने के सुई धागा, 1 जोड़ी कान के सोने के झाले, 1 जैंट्स अंगूठी के अलावा सोने का 1 मंगलसूत्र बरामद किया गया है। बरामद माल की कीमत करीब 22 लाख रुपए है।

Show More

Related Articles

Back to top button