IndiaPunjab

फिरोजपुर पुलिस ने ढूंढ निकाले गुम हुए 216 मोबाइल फोन, SSP कंवरदीप कौर ने असल मालिकों को सौंपे; 2 महीने में 6 झपटमार गैंग पकड़कर जेल में डाले

  • बीते दिनों फिरोजपुर सदर की टीम ने कार्रवाई कर चोरी के 100 मोबाइल फोन बरामद किए, लेकिन दिखाए सिर्फ 30; सवाल-ऐसा क्यों?

  • ज्यादातर मोबाइल फोन रेलवे के स्टाफ ने खरीदे, किसी पर केस नहीं हुआ दर्ज; कथित रूप से पैसे लेकर छोड़ने के आरोप पर एसएसपी ने कहा-जांच होगी

सोहन सिंह चोपड़ा, मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर

फिरोजपुर पुलिस और साइबर सैल ने मिलकर गुम हुए 216 मोबाइल फोन न सिर्फ ढूंढ निकाले, बल्कि मंगलवार को इनके मालिकों को पुलिस लाइन में बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल फोन सौंप भी दिए। इसके अलावा इलाके में मोबाइल फोन झपटमारी की वारदातों को हल करते हुए ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले 6 गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। उनसे भी भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो कोर्ट की कार्यवाही के बाद संबंधित लोगों को पहुंचा दिए जाएंगे।

मीडिया से रू-ब-रू हुई फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर ने बताया कि बीते 2 महीने में जिले की पुलिस ने मोबाइल झपटने वाले 6 गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए इनमें शामिल अपराधियों को  सलाखों के पीछे भेजा है। उनसे बड़ी संख्या में छीने गए मोबाइल रिकवर किए हैं। एसएसपी ने कहा कि फिरोजपुर पुलिस अभियान चलाकर उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है, जो बिना बिल के मोबाइल बेच रहे हैं। सैंट्रल जेल के बाहर से अंदर मोबाइल फैंकने वाले गैंग का भी पर्दाफाश किया गया है। इसके बाद ही जेल के अंदर से स्मार्टफोन मिलने बंद हो पाए हैं।

<

>

शब्द चक्र न्यूज ने उठाया चोरी के माेबाइल बरामद किए जाने पर सवाल

उधर, इस दौरान शब्द चक्र न्यूज की तरफ से चोरी के मोबाइल बरामद किए जाने पर सवाल उठाए हैं। फिरोजपुर थाना सदर द्वारा ऐसे मामलों में 30 मोबाइल फोन बरामद किए गए दिखाए गए हैं, जबकि विश्वसनीय सूत्रों की मानें मो इन गैंग्स से पुलिस ने 30 नहीं, बल्कि 100 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इतना ही नहीं, इनमें से ज्यादातर मोबाइल फोन रेलवे के स्टाफ द्वारा खरीदे गए हैं, लेकिन बावजूद इसके आज तक किसी भी रेलवे कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। हमारी टीम के इन दोनों ही सवालों को अहम बताते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि इस संबंध में इनक्वायरी कराई जाएगी और जहां भी कमी पाई गई, बनती कार्रवाई जरूर की जाएगी।

बसंत पंचमी पर लोगों से एसएसपी ने की ये अपील

इस दौरान मीडिया की तरफ से चाइनीज डोर के मुद्दे को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए एसएसपी मैडम ने कहा कि इस मामले पर पुलिस नवंबर महीने से ही सक्रिय हो गई थी। कई बड़े डीलर्स को पकड़ा गया है, जिनसे बड़ी मात्रा में चाइनीज डोर बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक चाइनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आगे भी अब जबकि बसंत पंचमी का त्याहौर सिर पर है तो ऐसे में उन्होंने आम लोगों को चाइनीज डोर इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। साथ ही मौत के सौदागरों (चाइनीज डोर बेचने वालों) को चेताते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि कानून कानून है और किसी भी सूरत में इसका उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी कोई चाइनीज डोर बेचता या इस्तेमाल करता पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button