Latest NewsPunjab

पत्रकारिता के ‘मास्टर जी’ मदनलाल तिवारी ने मनाई शादी की Golden Jubilee एनिवर्सरी; रामायण पाठ में अनेक हस्तियों ने लगाई हाजिरी

  • 88 वर्षीय मदनलाल तिवारी और उनकी धर्मपत्नी वीना तिवारी की शादी की 50वीं सालगिरह थी आज
  • कई समाचार समूहों के अनेक संपादक जनों के साथ काम करने के बाद अब निकाल रहे हैं अपना समाचार पत्र

फिरोजपुर. पंजाब के सरहदी शहर फिरोजपुर में रविवार को ‘पत्रकारिता के मास्टर जी’ मदनलाल तिवारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीना तिवारी ने शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस अवसर पर तिवारी दंपति की तरफ से घर पर रामायण पाठ भी रखा हुआ था, जिसमें हाजिरी लगाकर फिरोजपुर की पत्रकारिता जगत के अलावा राजनैतिक, धार्मिक और समाजसेवा क्षेत्र की हस्तियों ने तिवारी दंपति को शुभकामनाएं दी।

बता दें कि फिरोजपुर के रहने वाले मदनलाल तिवारी क्षेत्र के वरिष्ठतम पत्रकार हैं। उन्होंने कई समाचार समूहों के अनेक संपादक जनों के साथ काम किया है। इलाके की हक की आवाज बने हैं। उनसे प्रेरणा लेकर कई नामी पत्रकार इस क्षेत्र में आगे बढ़े हैं और इसी कारण से उन्हें फिरोजपुर के सभी पत्रकार प्यार से मास्टर जी कहते हैं। इन दिनों वह स्थानीय स्तर पर अपना एक समाचार पत्र निकाल रहे हैं।

रविवार को पंजाब की पत्रकारिता के बाबा बोहड़ 88 वर्षीय मदनलाल तिवारी और उनकी धर्मपत्नी वीना तिवारी की शादी की 50वीं सालगिरह थी। इस अवसर पर उन्होंने अपने घर-आंगन में रामायण का पाठ रखा, जिसके लिए रामायण जी का स्वरूप बावा लाल दयाल जी के दरबार से लाया गया था, वहीं पाठ सुप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी विजय ने पाठ किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कुमार साहब समेत फिरोजपुर की पत्रकारिता जगत के अलावा राजनैतिक, धार्मिक और समाजसेवा क्षेत्र की हस्तियों ने शिकरत की। वरिष्ठ पत्रकार दंपति को शुभकामनाएं दी।

Show More

Related Articles

Back to top button