India

बेकाबू होकर खाई में गिरी कार; SADA के कर्मचारी ने मौके पर ही तोड़ा दम, दोस्त मामूली घायल

राजेंद्र ठाकुर/पांगी (चम्बा)

चम्बा जिले के पांगी में आज एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस की टीम साचपास पहुंची तो उन्होंने मृतक राज कुमार के शव को लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौंप दिया है। उधर, तहसीलदार पांगी अजय शर्मा ने बताया मृतक के परिवार को 20 हजार तुरन्त राहत प्रदान की है।

हादसा सोमवार देर रात चम्बा से किलाड़ के बीच साचपास माता मंदिर के पासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल एरिया डेलपमैंट ऑथोरिटी (SADA) में कार्यरत गांव महालियत का 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र टिका राम रविवार को सामान लाने के लिए चम्बा गया था। वापसी में सोमवार देर साचपास माता मंदिर से किलाड़ की ओर आते वक्त ग्राउंड के पास उसकी कार HP45-0710 गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में राजकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं 33 साल के शमशेर सिंह पुत्र भगवान चन्द कुफा को हल्की चोट आई हैं। साचपास जाने वाले लोगों को को जब इस दुर्घटना का पता चला तो उन्होंने पांगी प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद तहसीलदार अजय शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम साचपास पहुंची। उन्होंने राजकुमार के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है।

उधर, ध्यान देने वाली बात है कि 26 जून से 12 जुलाई तक साचपास में चार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साचपास में 26 जून को हिमखण्ड और पत्थर गिरने से हिमाचल पथ परिवाहन निगम की बस और दो निजी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसमें एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद रानी कोट में निजी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से पति-पत्नी की मृत्यु हो गई थी। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी अशोक राणा ने की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları