Entertainment

‘करोगे याद तो हर बात याद आएगी…’: गायक Bhupendra कर गए दुनिया को अलविदा, शोक में डूबा Bollywood

मुंबई/अमृतसर. जाने-माने गजल गायक भूपेंद्र सोमवार को दुनिया को अलविदा कह गए। लंबे समय से पेट के रोग से ग्रसित 82 साल के भूपेंद्र सिंह 10 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पहले कोरोना हुआ और फिर कार्डियक अरैस्ट आ गया। रात करीब साढ़े 12 बजे मुंबई के ओशिवारा क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। भूपेंद्र अपनी गायकी के लिए हमेशा याद आते रहेंगे। सबसे बड़ी बात तो उनकी जिंदगी यही रखने वाली है कि कभी भूपेंद्र जिस संगीत के नाम से ही चिढ़ते थे, रहती दुनिया तक वह इसी संगीत के लिए जाने जाएंगे।

दरअसल, भूपेंद्र के पिता नाथा सिंह अमृतसर में म्यूजिक के प्रोफेसर थे। इसी के चलते घर में तमाम साज था, वहीं संगीत की तरह-तरह की धुनें गूंजती रहती थी। इससे भूपेंद्र डरते थे। 2016 में एक इंटरव्यू में भूपेंद्र ने इसका जिक्र करते हुए बताया था कि घर में इतना संगीत था कि मुझे डर था कि मैं क्या अलग कर पाऊंगा और मुझे इज्जत नहीं मिलेगी। मैं कभी भी म्यूजिक से जुड़ना नहीं चाहता था। मेरे पिता नाथा सिंह अमृतसर में म्यूजिक के प्रोफेसर थे। बड़े भाई छोटी उम्र से ही इंस्ट्रूमैंट्स बजाते थे। मुझे ऐसा लगता था कि अगर मैं म्यूजिक से जुड़ा तो कभी भी इज्जत नहीं मिलेगी। एक वक्त आया मैंने गाना छोड़ दिया। इसके बाद मैंने हवाइन गिटार सीखना शुरू किया और बहुत मुश्किल गाने उसमें बजाने लगा। इसमें मैंने क्लासिकल म्यूजिक भी प्ले करना शुरू किया। गिटार बजाते-बजाते मेरे अंदर संगीत की रुचि एक बार फिर जागी और मैं दोबारा गाना गाने लगा। गिटार मुझे फिर गायकी में ले आया।’

'करोगे याद तो हर बात याद आएगी...': गायक Bhupendra कर गए दुनिया को अलविदा, शोक में डूबा Bollywood

भूपेंद्र ने फिल्म दम मारो दम के गाने हरे राम हरे कृष्णा से गिटारिस्ट के रूप में बॉलीवुड डैब्यू किया था। इस गाने को आर डी बर्मन ने कंपोज किया था। इसके बाद उन्होंने आर डी बर्मन के लगभग सभी बेहतरीन गानों में गिटार प्ले किया। इसमें यादों की बारात फिल्म का चुरा लिया है तुमने…, अमर प्रेम फिल्म का चिंगारी कोई भड़के…, चलते चलते का टाइटल ट्रैक और शोले का महबूबा ओ महबूबा गाना शामिल है। कई मौकों पर आर डी बर्मन यानी पंचम दा ने भूपेंद्र को अपने नवरत्न में से एक रत्न बताया था।

'करोगे याद तो हर बात याद आएगी...': गायक Bhupendra कर गए दुनिया को अलविदा, शोक में डूबा Bollywood

1980 के दशक में भूपिंदर सिंह ने बांग्लादेश की हिंदू गायिका मिताली मुखर्जी से शादी की थी। भूपिंदर ने एक कार्यक्रम में मिताली की आवाज सुनी। इसके बाद मुलाकात हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। कुछ वक्त बाद सात सुरों के हमराही असल जिंदगी में भी हमसफर हो गए। मिताली-भूपिंदर ने मिलकर सैकड़ों लाइव शो किए। उनका एक बेटा निहाल सिंह भी है जो संगीतकार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button