Sports

CWG में 8वें दिन दिखा हरियाणवी दम, हमारे पहलवानों ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मैडल डाले देश की झोली में

बर्मिंघम/रोहतक. इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में आठवें दिन शुक्रवार को हरियाणवी दम खूब देखने को मिला। हमारे पहलवानों ने एक ही दिन में 6 मैडल देश की झोली में डाले हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया और पैरा पावर लिफ्टिंग में सोनीपत के लाठ गांव के सुधीर ढोचक ने गोल्ड मैडल जीते, वहीं अंशु मलिक ने सिल्वर और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किए हैं। खास बात यह है कि कॉमनवैल्थ गेम्स में हरियाणा के 43 खिलाड़ी शामिल हैं। इनकी मेहनत के परिणास्वरूप अब तक 7 गोल्ड समेत कुल 21 मैडल हरियाणा की झोली में आए हैं। इससे 2018 के कॉमनवैल्थ में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 22 पदक जीते थे। इस बार यह रिकॉर्ड ये खुद ही तोड़ने वाले हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजेताओं को बधाई दी है। उन्होंने हर खिलाड़ी की जीत के बाद ट्वीट किया है।

सोनीपत के पहलवान बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia) ने 65 KG के फ्री-स्टाइल के कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से रगड़ा। इससे पहले बजरंग ने सैमिफाइनल में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से रौंदा था। इस जीत के बाद पिता बलवंत सिंह ने कहा कि उन्हें गोल्ड मैडल आने का पूरा विश्वास था। रोहतक की रैसलर साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Mali) ने शुक्रवार को दो मुकाबलों गोल्ड जीता है। तीसरी बार CWG में गई साक्षी साक्षी के सुनारियां चौक स्थित ससुराल में पति, परिवार के बाकी सदस्यों और आसपड़ोस के लोगों ने टैलीविजन पर लाइव मैच देखा। अर्जुन अवार्डी पति सत्यव्रत कादियान ने कहा कि CWG में गोल्ड साक्षी का सपना था और यह सच हो गया है।

झज्जर जिले के गांव छारा निवासी पहलवान दीपक पूनिया (Wrestler Deepak Punia) ने 86 KG फ्री-स्टाइल कुश्ती में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम बट्‌ट को 3-0 से शिकस्त दी है। टोक्यो ओलंपिक में दीपक की पदक की आस पूरी नहीं हो पाई थी। हाल ही में एशियन चैम्पियनशिप में भी पूनिया गोल्ड से चूक गए थे, मगर अब सारी कसर पूरी कर ली। डेयरी फार्मर पिता सुभाष पूनिया और तमाम घर वाले अब फूले नहीं समा रहे हैं।

सोनीपत के पैरा एथलीट सुधीर लाठ ने पावर लिफ्टिंग में देश को गोल्ड दिलाया है। 2018 के एशियन गेम में ब्रॉन्ज मैडल जीतने के बाद सुधीर के घर लौटने से 3 दिन पहले ही उनके CISF रिटायर्ड पिता राजबीर सिंह की मौत हो गई थी। अब मां सुमित्रा ने कहा कि बेटे ने कहा था कि घर से जा रहा हूं तो खाली हाथ नहीं आऊंगा।

CWG में 8वें दिन दिखा हरियाणवी दम, हमारे पहलवानों ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मैडल डाले देश की झोली में

उधर, 2018 के टोक्यो ओलंपिक में पहले ही राउंड में हार जाने के बाद भी जींद की अंशु मलिक का हौसला कम नहीं हुआ। इंटरनैशनल रैसलर धर्मवीर मलिक की लाडली अंशु ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए लखनऊ में तैयारी की। अब सिल्वर मैडल हासल करके देश को खुशी दी है। अपने पहले मुकाबले में ब्रॉन्ज मैडल जीतने के बाद भिवानी के गांव बामला के रहने वाले मोहित ग्रेवाल ने कहा कि उनकी तैयारी गोल्ड की थी, लेकिन कोई बात नहीं-अगली बार मेरा टारगेट गोल्ड ही रहेगा।

CWG में 8वें दिन दिखा हरियाणवी दम, हमारे पहलवानों ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मैडल डाले देश की झोली में

Show More

Related Articles

Back to top button