Himachal PradeshIndiaLatest News

Manohar Murder Case: मनोहर लाल हत्याकांड में अब तक 11 को धर चुकी चंबा पुलिस; SP ने बताया-क्यों रोका गया था पूर्व CM जयराम ठाकुर का काफिला

  • उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बुलाई प्रैस कॉन्फ्रैंस, हालात सामान्य होने तक सलूणी-किहार एरिया में धारा-144 लगी रहने की बात कही

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). मनोहर लाल हत्याकांड में पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। अब इस मामले में 11 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है, वहीं अगर और भी कोई शामिल पाया गया तो उसे भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह बात शनिवार को मीडिया से रू-ब-रू हुए चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कही है। इसी के साथ उपायुक्त अपूर्व देवगन ने हालात सामान्य होने तक सलूणी-किहार एरिया में धारा-144 लगी रहने की बात कही है। इसी के साथ जिले के शीर्ष अधिकारियों ने इलाके के लोगों से सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। VIDEO देखें

बता दें कि चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में पड़ते गांव थरौली के 22 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र रामू अधवार की बीते दिनों बड़ी निर्दयता के साथ हत्या कर दी गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार मनोहर 6 जून की अलसुबह अपने पहाड़ वाले घर से शहर के भीतर स्थित दूसरे घर के लिए निकला था, जिसका दो-तीन दिन तक कोई सुराग नहीं मिला। यहां तक कि परिवार की तरफ से पुलिस में भी रिपोर्टर दर्ज कराई जा चुकी थी। इसी बीच 9 जून को उसकी लाश नाले में एक बोरी में बंद मिली। लाश के कातिलों ने 8 टुकड़े कर रखे थे। पुलिस प्रशासन के मुताबिक यह मामला कथित तौर पर प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जबकि परिवार के लोग, इलाके के धार्मिक और राजनैतिक संगठन इस तथ्य को झूठा बता रहे हैं। आरोप मुस्लिम समुदाय के एक परिवार पर है। कहा जा रहा है कि मनोहर लाल इस परिवार की एक लड़की से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घर वालों को यह रिश्ता नामंजूर था। इसी के चलते मनोहर की हत्या कर दी गई। अब पिछले कई दिन से यह मामला न सिर्फ स्थानीय प्रशासन के लिए, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए भी फजीहत बना हुआ है। पूरे प्रदेश में रोष प्रदर्शनों और ज्ञापन सौंपने का दौर जारी है।

इसी बीच शनिवार को चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक संयुक्त प्रैस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उपायुक्त देवगन ने हालात सामान्य होने तक सलूणी-किहार एरिया में धारा 144 लागू रहने की बात कही, जिसके चलते यहां 4 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं चल सकते। इसी के साथ एसपी यादव ने कहा है कि जिस हत्यारे ने एक युवक की हत्या की थी, उसे और उसके पूरे परिवार को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है। अब तक पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है और इसमें जितने भी लोग सम्मिलित मिलेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बाहर से जितनी भी गाड़ियां चंबा की तरफ आ रही हैं, उन सभी को पुलिस पूरे डॉक्यूमैंट चैक करके अंदर आने दे रही है। बिना आईडैंटीटिफिकेशन के बाहर से कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उस पर भी बनती कार्रवाई हर हाल में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी सिर्फ और सिर्फ धारा-144 के चलते रोका गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button

poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları