Himachal PradeshIndiaKnowledge

‘निपुण हिमाचल’ अभियान में आधारभूत भाषा और संख्या ज्ञान पर 5 दिवसीय कार्यशाला शुरू; छोटे बच्चों को पढ़ाने के तरीके पर होगी ट्रेनिंग

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

जिले शिक्षा खंड हरदासपुरा में मंगलवार को निपुण हिमाचल कार्यक्रम के तहत आधारभूत भाषा एवं संख्या ज्ञान पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत खंड प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा अधिकारी कंचन विज ने की। यह कार्यशाला शिक्षा खंड के प्रत्येक अध्यापक को करवाई जाएगी।

इस कार्यशाला की पहले दिन की गतिविधियों में प्रभा ठाकुर, पूनम शर्मा, रमेश कुमार, संजीव कुमार, शमशेर सिंह, ऋचा महाजन, अनामिका शर्मा,  आदि अध्यापकों ने भाग लिया। इस बारे में बीआरसीसी पुनीत निराला ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को किस प्रकार संख्या एवं भाषा का ज्ञान दिया जाए, इस पर अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला में अध्यापकों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नई शिक्षा नीति के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में आज उत्तम सिंह, इंदिरा भूषण, किरण कुमार, डिंपल कुमार, नरेश कुमार रिसोर्स पर्सन के रूप में काम करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button

poodleköpek ilanları