Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsPolitics

राष्ट्रध्वज फहरा विधानसभा अध्यक्ष ने दिया भरोसा-अगले 5 साल में चंबा से हटेगा आकांक्षी जिले का टैग

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

74वां गणतंत्र दिवस देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चंबा के ऐतिहासिक चौगान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया। मंच से जिले की जनता के नाम अपने संबोधन में पठानिया ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आश्वासन दिया और कहा कि आने वाले 5 साल में चंबा के साथ लगा ‘आकांक्षी जिला’ का टैग हटाने पर सरकार का पूरा फोकस रहेगा।

गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चंबा के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सबसे पहले राष्ट्रध्वज फराहकर सैल्यूट किया। इसके बाद समारोह का शुभारंभ किया। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद अपने संबोधन में पठानिया ने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, नि:स्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के साथ प्रदेश भी उन्नति के पथ पर अग्रसर हुआ है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वर्तमान प्रदेश सरकार ने  व्यवस्था परिवर्तन करने पर काम करना शुरू किया है। वृद्धजनों, असहाय परिवारों और विशेषकर बच्चों के प्रति सामाजिक सुरक्षा को लेकर गंभीरता के साथ  कार्य शुरू किए हैं। प्रदेश सरकार आधारभूत ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ पेयजल, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएगी। विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समस्त ज़िलावासियों को आश्वस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 5 वर्षों के दौरान ज़िले के विकास को तीव्र गति प्रदान की जाएगी। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चंबा आकांक्षी ज़िला की सूची से हटकर विकसित ज़िलों की सूची में शामिल  हो।

इस समारोह के दौरान कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल विद्यार्थियों, आकर्षक मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं को सम्मानित किया।

ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में सदर विधायक नीरज नैय्यर, उपायुक्त डीसी राणा, एडीएम अमित मैहरा, उप पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम अरुण शर्मा, एसी मनीष चौधरी आईएएस प्रोबेशनर ईशांत जसवाल, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मैडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने फहराया तिरंगा

उधर, इसी के साथ सभी उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न उपमंडलों में संबंधित उपमंडलाधिकारी (नागरिक) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पंडित जवाहरलाल नेहरू मैडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में अखंडचंडी पैलेस के प्रांगण में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने झंडा फहराया। इस अवसर पर पैरा मैडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, एमबीबीएस कर रहे छात्र-छात्राओं और नर्सिंग की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्राओं ने देश भक्ति के गीत गाकर मनोरंजन किया और नर्सिंग कालेज के बच्चों ने ग्रुप सॉग पेश किए। इस अवसर पर अतिरिक्त निर्देशक निशांत ठाकुर, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. सुरेंद्र पाल, एमएस डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ माणिक सहगल, डॉ. वंदना रघुवंशी, डॉ. डेजी द्विवेदी, डॉ. नरेन्द्र खन्ना, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. दिलबाग सिंह, डॉ. अरविन्द भाटिया, डॉ. ऋतु रावत, डॉ. अरुण नेगी, एसीएफ हंसराज, सुपरिंटैंडैंट रमेश शर्मा, आरिफ जरयाल सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button