Knowledge

आज तक नहीं देखा होगा इतनी छोटी उम्र का इतना बड़ा पत्रकार, Live Reporting में खोली स्कूल की पोल; टीचर ने विधवा मां को धमकाया

महगामा (झारखंड). आज तक पत्रकारिता में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करवाते संस्थान तो बहुत देखे होंगे। इन संस्थानों से निकलकर फील्ड में धूम मचाते पत्रकार भी बहुत देखे होंगे, लेकिन शब्द चक्र न्यूज आज आपको ऐसे पत्रकार से मिलवाने जा रहा है, जिसका कोई मुकाबला नहीं है। यह किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पत्रकारिता का कोर्स नहीं करके आया है, बल्कि इसकी तो अभी इतनी उम्र और परिवार की सामर्थ्य भी नहीं है कि यह इतना बड़ा कोर्स कर सके। दूसरी ओर इसके जज्बे को देखें तो इसे ऐसा कोर्स करने की जरूरत भी नहीं है। आइए जानते हैं कि कौन है यह अनूठा पत्रकार…

झारखंड के गोड्‌डा जिले में महगामा प्रखंड के भिखिया चक्क गांव से ताल्लुक रखते इस नन्हे पत्रकार का नाम सरफराज है। पिता की कुछ वक्त पहले मौत हो चुकी है। अब चार बेटों को विधवा मां अकेले ही पाल रही है। इन्हीं चार में से दूसरे नंबर का सरफराज इस वक्त गांव के ही सरकारी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ता है। बच्चे का सपना है कि यह बड़ा होकर एक बड़ा और नामी पत्रकार बने। सरफराज की इस तमन्ना का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ है, जब इस वीडियो की पड़ताल की गई।

ये है वायरल वीडियो की कहानी यानि स्कूल की अव्यवस्था

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नन्हे-नन्हे कुछ बच्चे स्कूल की अव्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं, वह भी एकदम खेल-खेल में। इन्हीं बच्चों में से एक सरफराज है, जिसने कोल्ड ड्रिंक की टूटी-फूटी बोतल में छोटी सी एक डंडी फंसाकर उसका माइक बना रखा है।

आज तक नहीं देखा होगा इतनी छोटी उम्र का इतना बड़ा पत्रकार, Live Reporting में खोली स्कूल की पोल; टीचर ने विधवा मां को धमकाया
स्कूल में खुला पड़ा बोरवैल्, जिसकी मरम्मत नहीं होने से यहां पानी की परेशानी है, वहीं दूसरी तस्वीर स्कूल में सफाई व्यवस्थ्ज्ञा की पोल खोल रही है। स्कूल का मैदान जंगल में तब्दील हो चुका है।

वह स्कूल में प्रवेश करता है और फिर यहां से लेकर स्कूल के खाली पड़े कमरों, जंगल में तब्दील हो चुके मैदान और ट्रेन के लोकल डिब्बों की तरह बदबू मारते शौचालयों की एकदम धांसू देसी तरीके से रिपोर्टिंग करता है। स्कूल के बच्चों से परेशानी जानता है, अधिकारी बने एक बच्चे से इस तमाम अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार होने के नाते सवाल-जवाब भी करता है और फिर अंत में इन अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की अपील भी सरकार से करता नजर आता है। वीडियो में नन्हे रिपोर्टर को कहते देखा जा सकता है कि दोपहर के 12:45 बज रहे हैं, लेकिन अभी तक स्कूल में कोई टीचर नहीं आया है। दूसरे स्टूटेंड्स से बात करने पर वो कह रहे हैं कि स्कूल में टीचर पढ़ाते नहीं हैं और पानी पीने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है। इस पर सरफराज सवाल उठाता है-कैसा स्कूल है भाई? क्या कर रही है सरकार?

आज तक नहीं देखा होगा इतनी छोटी उम्र का इतना बड़ा पत्रकार, Live Reporting में खोली स्कूल की पोल; टीचर ने विधवा मां को धमकाया

क्या सोचा था और क्या हो सरफराज के साथ, प्रशासन को समझनी चाहिए बात

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सरफराज ने बताया कि उसने स्कूल का वीडियो इसलिए बनाया था कि स्कूल की हालत सुधर सके, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद उसकी खुद की परेशानी बढ़ गई। स्कूल के एक टीचर ने घर आकर उसकी विधवा मां को धमकाया है। अब शब्द चक्र न्यूज इस नन्हे पत्रकार के जज्बे को सलाम करते हुए संबंधित इलाके के प्रशासन से इस स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने और इस ओर ध्यान आकर्षित करने पर सरफराज की मां को धमकाने वाले टीचर की पहचान करके उस पर भी बनती कार्रवाई करने की अपील करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button