हिम चक्र

संपूर्णता अभियान के तहत DC रेपसवाल ने किया एस्पिरेशनल कार्यक्रम का आगाज

लक्ष्यों को हासिल करने के लिए 4 जुलाई से 30 सितंबर तक किए जाएंगे विशेष प्रयास

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

संपूर्णता अभियान के तहत जिला मुख्यालय चंबा में एस्पिरेशनल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केंद्र सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस संबंध में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) तथा डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के बच्चों द्वारा द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया तत्पश्चात उन्होंने बचत भवन चंबा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के उद्देश्यों तथा इस दिशा में जिला चंबा में किया जा रहे प्रयासों बारे विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला चंबा में संपूर्णता अभियान के इंडिकेटरों के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण देने, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच करने, सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड्स मिलने तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक एक विशेष अभियान के तहत शत प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। मुकेश रेपसवाल कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होंने इससे पूर्व भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि संपूर्णता अभियान की अगली कड़ी में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत जिला के तीसा तथा पांगी विकास खंडों को भी शामिल किया गया है जिससे आने वाले समय में इन क्षेत्रों में भी संपूर्णता अभियान के तहत आने वाले सभी इंडिकेटरों में भी अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके पश्चात उपायुक्त चंबा ने उपस्थित लोगों को संपूर्णता अभियान के संबंध में शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम में नीति आयोग के प्रतिनिधि अमितेश पांडे ने अपने संबोधन में बताया कि एस्पिरेशनल डिस्टिक कार्यक्रम वर्ष 2018 में आरंभ किया गया जिस में प्रमुख सामाजिक आर्थिक संकेतक में देश के 112 अल्पविकसित जिलों को शामिल किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2023 में एस्पिरेशनल ब्लाक कार्यक्रम शुरू किया जिसके तहत देश के 500 अल्प विकसित विकास खंडो को शामिल किया गया है। इसके पश्चात उपायुक्त चंबा व सभी गणमान्य व्यक्तियों ने जिला की विभिन्न स्वयं सहायतम समूहों से संबंधित महिलाओं द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल का दौरा किया तथा महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के लिए उनकी प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीम अरुण शर्मा, नीति आयोग के सदस्य अमितेश पांडे, जिला परिषद की चेयरपर्सन डॉ नीलम कुमारी, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि गण तथा कई अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
News Hub