Viral

VIDEO: बात करते-करते युवक ने अचानक फैंक मारा Mobile फोन, फिर किया इतना बड़ा कारनामा

Viral News. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची अचानक लड़खड़ाकर पांचवीं मंजिल से सीधा नीचे गिर जाती है। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। हुआ यूं कि पास ही एक युवक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, जैसे ही उसने लड़की को गिरते देखा, तुरंत दौड़कर लपक लिया। CCTV कैमरे में कैद हुई इस घटना की अब हर तरफ तारीफ हो रही है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं कि बच्ची कैसे वहां से गिरी।

मामला चीन के घटना झेजियांग प्रांत में स्थित तोंगजियांग का है। दरअसल, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने ट्विटर पर वीडियो किया है। उन्होंने लिखा है, ‘हीरो हमारे बीच में है’। इस वीडियो में सड़क किनारे एक युवक को पहले फोन पर बात करते और फिर ऊपर से गिर रही एक मासूम बच्ची की जान बचाते देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि किस तरह एकाएक उसने अपना मोबाइल फोन एक तरह फैंका और दौड़कर बच्ची को लपक लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मासूम बच्ची की जान बचाने वाले इस युवक की पहचान 31 वर्षीय शेन डोंग के रूप में हुई है। शेन ने बताया कि वह फोन पर बात कर रहा था, तभी उसने एक जोरदार धमाका सुना। पीछे मुड़कर देखा तो एक छोटी बच्ची स्टील की छत पर गिरती दिखी। पहली मंजिल के किनारे पर आकर गिरी और इससे पहले कि वह नीचे सड़क पर गिरती, उसने दौड़कर बच्ची को हवा में ही पकड़ लिया। डोंग का कहना है कि बच्ची को बचाते हुए उसका मोबाइल भी टूट गया, लेकिन बड़ी बात थी कि बच्ची को एकदम सेफ कैच कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button