Himachal PradeshIndiaLatest News

मूसलाधार बारिश के बीच हिमाचल के 7 जिलों में रैड अलर्ट, पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने को कहा

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग के शिमला मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 8 और 9 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रैड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है। 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ रैड अलर्ट
शनिवार दोपहर को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रैड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।

प्रदेशभर में 133 सड़कें बंद, पानी की 1694 स्कीमें, कई जिलों में बाढ़ की आशंका
मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश भर में 133 सड़कें बंद हैं। हवाई उड़ानें और ट्रेनें भी बाधित हैं। पानी की 1694 स्कीमें ठप हैं। रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों को रोक दिया गया है। नए भवनों के निर्माण पर भी रोक लगाई गई है। सेब का तुड़ान भी रुक गया है। शिमला जोन में 88, मंडी में 25, हमीरपुर में 10 और कांगड़ा जोन में 10 सड़कें बाधित हैं। एलटी के 218 पोल को नुकसान पहुंचा है। 35 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। सड़कों को बहाल करने के लिए राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 200 डोजर और जेसीबी तैनात किए हैं। फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की स्थिति में कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है। चंबा जिला की बात करें, तो तीसा रोड बंद, भरमौर रोड बंद,चकलु,पुखरी, खजीयार रोड, चम्बा पठानकोट, तथा कई गांव के छोटे-छोटे रोड़ बंद हो गए हैं। तथा रावी नदी भी उफ़ान पर है ख़तरे के निशान से ऊपर पानी आ गया है।बकाणी पुल जो लोगों को आने जाने के लिए था।बहा भी टुट गया है उसके ऊपर से रावी नदी का पानी आ गया है लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बाकी जगह भी कई जगह पुलिया टूट गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ये सलाह दी
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बारिश, हिमस्खलन व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। खराब मौसम में ट्रैकिंग करना व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट तक घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर ही रहना चाहिए। ग्राम पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों से भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.7, भुंतर 19.4, कल्पा 13.2, धर्मशाला 20.2, ऊना 21.6, नाहन 19.1, केलांग 10.6, पालमपुर 19.5, सोलन 20.0, मनाली 16.1, कांगड़ा 23.4, मंडी 22.5, बिलासपुर 20.0, हमीरपुर 25.1, चंबा 22.1, डलहौजी 14.2, कुफरी 15.2, नारकंडा 12.6, रिकांगपिओ 15.7, बरठीं 23.9 और देहरा गोपीपुर में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अधिकतम तापमान

शिमला में अधिकतम तापमान 28, चंबा 24.0, केलांग 24.0, धर्मशाला 23.0, ऊना 28.8, शिमला 18.8, कांगड़ा 25.4, हमीरपुर 27.1, सुंदरनगर 25.5, भुंतर 22.5, बिलासपुर 28.0 , कुफरी 15.0, रिकांगपिओ 16.0, जुब्बड़हट्टी 21.6, डलहौजी 17.8 व बरठीं में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button